झाँसी : गरौठा स्वास्थ्य केंद्र में मिली खामियां, डीएम नाराज
झाँसी : कोरोना जैसी महामारी से आज पूरा विश्व जूझ रहा है वही इसके लिए तमाम स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारियां भी की जा रही ताकि पीड़ितों को तत्काल राहत दी जा सके। इसी क्रम में झाँसी के जिलाधिकारी ने भी गरौठा में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक को कोविड-19 L1 हॉस्पिटल बनाने का निर्देश दिया था । साथ ही बेड वा अन्य चिकित्सकीय तैयारियों के भी निर्देश दिए थे । आज उन्होंने जब निरीक्षण किया तो लापरवाही पाई गई । उनके निर्देशों का उचित अनुपालन नहीं हुआ। इस पर उन्होंने चिकित्सक के प्रति नाराजगी जताई।
आज जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरौठा का निरीक्षण किया उन्होंने सीएससी को कोविड एल-1 हॉस्पिटल बनाए जाने के निर्देश दिए थे। परंतु निरीक्षण के दौरान समुचित तैयारियां ना पाकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की व इंचार्ज डॉ संजीव सिंह का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की कोविड-19 एल-1 हॉस्पिटल में किसी भी तरह की शिथिलता व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण में जिलाधिकारी ने अस्पताल में गंदगी पाए जाने पर तथा पानी की पर्याप्त व्यवस्था ना होने पर भी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने इंचार्ज चिकित्सक को झांसी से अप डाउन न करते हुए सीएससी गरौठा में निवास स्थान बनाए जाने के भी निर्देश दिए ताकि मरीजों का समुचित चिकित्सीय परीक्षण किया जा सके।
रिपोर्ट :- मदन यादव
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :