झांसी :खेत में फसल की सिंचाई कर रहे किसान की करेंट लगने से मौत

जिसके बाद के युवक के घर कोहराम मच गया परिवार एवं गाँव के लोग इस घटना से सदमे में है । वही मृतक के बड़े भाई खलक पाल ने रुंधे हुए गले से बताया कि मृतक युवक मेरा छोटा भाई है।

मऊरानीपुर कोतवाली अंतर्गत आने वाले ग्राम विरगुआ में अपने खेत पर पानी लगा रहे किसान की करेंट लगने से मौत हो गयी । जानकारी के अनुसार ग्राम विरगुआ निवासी भगीरथ पाल उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र लक्ष्मण पाल अपने खेत पर सिंचाई कर रहा था।

नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर ले जाया गया

तभी वहां से निकली विद्युत लाइन से जमीन पर करेंट उतरने के कारण, पानी लगा रहे भगीरथ पाल को करेण्ट की चपेट में ले लिया। जिसके बाद परिवार के लोगो के द्वारा आनन फानन में उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर ले जाया गया।

ये भी पढें – अजब गजब- इस लड़की को है अजीब बीमारी, पानी को हाथ भी लगा ले तो जा सकती है इसकी जान

ये भी पढें – अजब गजब- इस लड़की को है अजीब बीमारी, पानी को हाथ भी लगा ले तो जा सकती है इसकी जान

जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद के युवक के घर कोहराम मच गया परिवार एवं गाँव के लोग इस घटना से सदमे में है । वहीं मृतक के बड़े भाई खलक पाल ने रुंधे हुए गले से बताया कि मृतक युवक मेरा छोटा भाई है।

अपना भरण पोषण करते आ रहे है

उसके पास केवल लगभग पाँच बीघा खेती योग्य जमीन हैं। उसी खेत की फसल पानी लगाने के दौरान यह हादसा हो गया। उन्होंने बताया हम लोग खेती और दैनिक मजदूरी करके अपना भरण पोषण करते आ रहे है।

अब जवान भाई की मौत के बाद उसके पत्नी और छोटे छोटे बच्चों की जिम्मेदारी मुश्किल हो गयी है। घटना के बाद मृतक की पत्नी बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है । युवा किसान की मौत से गाँव,क्षेत्र के लोग शोक से गमगीन नज़र आये।

रिपोर्ट -राजीव दीक्षित

Related Articles

Back to top button