झाँसी : घर में चल रही थी नकली शराब की फैक्ट्री, 12 गिरफ्तार
Fake liquor factory : झाँसी की रक्सा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रक्सा में एक घर में मिलावटी शराब की फैक्ट्री पकड़ी गई। पुलिस ने इस गोरखधंधे में लिप्त देशी शराब की लाइसेंसी दुकान के सेल्समैन सहित बारह आरोपियों को दबोच लिया और मौके से 7 पेटी मिलावटी देशी शराब, 5 लीटर ओ पी केमिकल, 20 लीटर बनी हुई देसी शराब, तीन सौ ग्राम केमिकल की शीशी, 732 खाली शराब के क्वार्टर, 8005 ढक्कन, एक पैकिंग मशीन, 26 बारकोड स्टीकर, एक मग, एक छलनी और एक कीप बरामद की गई।
उक्त कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी दिनेश कुमार पी के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। गुरुवार को रक्सा थाना पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त कर रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर पुनावली रोड निवासी सुमित साहू के मकान पर छापा मारा गया।
Fake liquor factory : इस कार्रवाई में पुलिस को 7 पेटी मिलावटी देशी शराब, 5 लीटर ओ पी केमिकल, 20 लीटर बनी हुई देसी शराब, तीन सौ ग्राम केमिकल की शीशी, 732 खाली शराब के क्वार्टर, 8005 ढक्कन, एक पैकिंग मशीन, 26 बारकोड स्टीकर, एक मग, एक छलनी और एक कीप मिली।
पुलिस ने मौके से बारह आरोपियों को पकड़ लिया। इसके साथ ही चार अन्य लोगों के नाम भी प्रकाश में आए, जिनकी तलाशी की जा रही है। पुलिस ने पकड़े गये युवकों के खिलाफ सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
मुख्य आरोपी की निशानदेही पर पुनावली देशी शराब के सेल्समैन सुनील राय को दबोच कर उससे मिलावटी देशी शराब के दिलसे मार्का के 38 क्वार्टर बरामद कर लिए। इससे साबित होता है कि मिलावटी देशी शराब लाइसेंसी दुकान से बेची जा रही थी।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम क्रमशः
- प्रदीप राजपूत
- लाल सिंह
- प्रिंस राय
- कपिल साहू
- मुकेश साहू
- अखिलेश साहू
- सुमित साहू
- विकास राय
- रवि राय
- सुनील कुमार राय
- सरोज साहू और शिल्पी साहू सभी निवासी रक्सा हैं।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में
- रक्सा थाना प्रभारी अमित गंगवार
- उपनिरीक्षक दुर्गा प्रसाद
- उपनिरीक्षक सोमेश कुमार
- प्रधान आरक्षी गोविंद सिंह
- प्रधान आरक्षी देवेंद्र सिंह
- आरक्षी नजमुल अली, अनिल कुमार
- आरक्षी राकेश द्विवेदी, गौतम बैंसला
- महिला आरक्षित दीपिका सम्मिलित रहे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :