झांसी : हर गरीब को सर्दी में मिलेगा आसरा, रेन बसेरा का शुभारंभ

झांसी में इंडियन रेडक्रास सोसायटी एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जेल चौराहा स्थित पुलिस होस्टल परिसर में गुरुवार को सर्दी में बचने के लिये असहायों की सहायतार्थ नि:शुल्क अस्थायी रेन बसेरा का शुभारम्भ

झांसी में इंडियन रेडक्रास सोसायटी एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जेल चौराहा स्थित पुलिस होस्टल परिसर में गुरुवार को सर्दी में बचने के लिये असहायों की सहायतार्थ नि:शुल्क अस्थायी रेन बसेरा का शुभारम्भ पुलिस महानिरीक्षक सुभाष सिंह बघेल के मुख्य आतिथ्य एवं जिलाधिकारी आन्द्रा बामसी एवं नगर आयुक्त अवनीश राय के विशिष्ट आतिथ्य व सोसायटी के चेयरमैन महानगर धर्माचार्य हरिओम पाठक की अध्यक्षता में फीता काटकर किया गया।

ये भी पढ़ें : खट्टर सरकार के लिए मुसीबत बनेंगे ये MLA, किसानों ने समर्थन वापस लेने के लिए कही ये बड़ी बात…

इसके पूर्व मुख्य अतिथि सुभाष सिंह बघेल ने कहा कि रेडक्रास सोसायटी द्वारा 100 बेड का रेन बसेरा गरीबों व असहायों के लिये इस सर्दी में वरदान होगा। सोसायटी का यह प्रयास सराहनीय है। जिलाधिकारी ने आन्द्रा बामसी ने कहा कि फुटपाथ पर लेटे हुये लोगों को कम्बल, वस्त्र आदि देने वालों से आग्रह है कि रेन बसेरा में आकर ही सामग्री का वितरण करें।

अध्यक्षता कर रहे हरिओम पाठक ने रेन बसेरा में गरीबों से रहने का आग्रह किया। प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत सोसायटी के बाइस चेयरमैन सुदर्शन शिवहरे, समाजसेवी रवीश त्रिपाठी, नीति शास्त्री, व्यापारी नेता संजय पटवारी, मनमोहन मनु आदि ने पुष्प गुच्छ देकर किया।इस अवसर पर सदर विधायक रवि शर्मा के प्रतिनिधि व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पण्डित दिलीप पांडेय ने 100 कम्बल दान देकर अनुकरणीय कार्य किया।

इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल, मनोज पाठक, हरिशंकर चतुर्वेदी, बंटी शर्मा, डा. नीति शास्त्री, रिषभ झां, नारायण सिंह यादव, पूजा शर्मा एवं रेडक्रास के वरिष्ठ पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे। संचालन डॉक्टर जितेन्द्र कुमार तिवारी ने किया। अंत में आभार रवीश त्रिपाठी ने व्यक्त किया।

रिपोर्ट- मदन यादव

Related Articles

Back to top button