झांसी: दवा के साथ दुआ भी जरूरी, कोरोना से छुटकारे को हुआ धार्मिक अनुष्ठान

झांसी के बड़ागांव कस्बे में श्री बालाजी सिद्ध पीठ में पिछले कुछ दिनों से एक बड़ा धार्मिक अनुष्ठान किया जा रहा था। इसमें विभिन्न पाठ किए गया। आज रविवार को आखरी दिन विशाल हवन भी किया गया। जिसमें विभिन्न दंपतियों ने बैठकर आहुति दी।

झांसी के बड़ागांव कस्बे में श्री बालाजी सिद्ध पीठ में पिछले कुछ दिनों से एक बड़ा धार्मिक अनुष्ठान किया जा रहा था। इसमें विभिन्न पाठ किए गया। आज रविवार को आखरी दिन विशाल हवन भी किया गया। जिसमें विभिन्न दंपतियों ने बैठकर आहुति दी।

इस मौके पर सिद्ध पीठ के महंत जी ने बताया कि यह अनुष्ठान वैश्विक महामारी कोरोना को शांत करने के लिए कराया जा रहा है। इसके होने से कोरोना काफी हद तक शांत होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले तीन चार महीनों के अंदर ही विश्व को इस महामारी से लड़ने के लिए वैक्सीन भी मिल जाएगी। लेकिन दवा के साथ-साथ दुआ भी बेहद जरूरी है। हम साधु संत समाज के लोग अपनी ओर से धार्मिक अनुष्ठान के जरिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि इस महामारी को जल्द दूर करने के लिए दवा उपलब्ध हो जाए। ताकि आम जनमानस को राहत मिल सके।

Related Articles

Back to top button