झांसी: मतदाता सूची का त्रुटिरहित होना महत्वपूर्ण : DM आंद्रा वामसी

झांसी जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने कहा कि पिछले दिनों में गावों के प्रतिनिधि व अन्य ग्रामवासी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 हेतु बनाई गई मतदाता सूची में अशुद्धियों को विभिन्न साक्ष्यों के साथ संज्ञान में लाये हैं और इन अशुद्धियों को शुद्ध/ निराकरण कराए जाने का अनुरोध किया है।

झांसी (Jhansi) जिलाधिकारी आंद्रा वामसी (Andra Vamsi) ने कहा कि पिछले दिनों में गावों के प्रतिनिधि व अन्य ग्रामवासी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 हेतु बनाई गई मतदाता सूची में अशुद्धियों को विभिन्न साक्ष्यों के साथ संज्ञान में लाये हैं और इन अशुद्धियों को शुद्ध/ निराकरण कराए जाने का अनुरोध किया है।

उन्होंने (Andra Vamsi) कहा कि निर्वाचक नामावली में अनेकों ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि पात्र व्यक्तियों का नाम सम्मिलित ना करते हुए अपात्र को शामिल किया गया और व्यक्तियों के नामों को विलोपित करते हुए मतदाता सूची बनाई गई। उन्होंने बताया कि ग्राम वासियों ने कहा कि ऐसे व्यक्ति जो सामान्यता निवासी नहीं है या मतदाता बनने के लिए पात्र नहीं है उनके नाम भी मतदाता सूची में जोड़ दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने BKU नेता राकेश टिकैत से की बातचीत, बोले- किसानों के साथ है समाजवादी पार्टी

उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत मतदाता सूची का शुद्ध होना अति आवश्यक है। तहसील मोठ में मियांपुर, पहाड़ी बुजुर्ग,सिमथरी, नरी, निवी, बेहटासंत, भरतपुरा, देवलदेदर तहसील टहरौली दिनेरी फूलखिरिया, सीकरी खुर्द तहसील मऊरानीपुर ग्राम पठा, चुरारा तथा तहसील झांसी में ग्राम बरूआपूरा, खजराहा खुर्द में मतदाता सूची में अनेकों त्रुटियों की जानकारी प्राप्त हुई हैं। अतः समस्त त्रुटियों का निराकरण तत्काल किए जाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी Andra Vamsi ने कहा कि समस्त गांव में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन हेतु बनाई गई मतदाता सूची के संबंध में प्राप्त शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण कर सम्यक सुनवाई करते हुए सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बीएलओ/ सुपरवाइजर के माध्यम से सत्यापन के उपरांत परीक्षण कर आगामी 10 दिवस में त्रुटि रहित शुद्ध मतदाता सूची दिनांक 9 फरवरी 2021 तक प्रकाशित कराना सुनिश्चित किया जाए।

ये भी पढ़ें : हाय गर्मी गाने पर डांस कर Nora Fatehi ने लगाई आग, फिर पूछा- क्यों गर्मी बढ़ गई ना ?

उन्होंने (Andra Vamsi) सख्त निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य में भी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु बनाई गई मतदाता सूची के संबंध में प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाए और यदि कहीं पर अशुद्ध मतदाता सूची पाई जाती है तो जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए संबंधित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बीएलओ/ सुपरवाइजर के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ताकि भविष्य में किसी प्रकार की विवाद की स्थिति उत्पन्न ना हो पाये।

Related Articles

Back to top button