झांसी : दो पक्षों के बीच हुआ विवाद, छह लोग हुए गिरफ्तार
झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में जब सख्ती दिखाई तो मौके पर मौजूद एक दरोगा पर युवक ने पेड़ की डाली से हमला कर दिया
झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में जब सख्ती दिखाई तो मौके पर मौजूद एक दरोगा पर युवक ने पेड़ की डाली से हमला कर दिया। पुलिस ने घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मारपीट की घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें- हमीरपुर : सिपाही का नशे में ड्रामा करते लाइव वीडियो हुआ वायरल….
बताया जा रहा है कि चबूतरे को लेकर हुए विवाद के बाद सब इंस्पेक्टर मौके पर पुलिस बल के साथ जांच करने पहुंचे थे। पूछताछ के दौरान सब इंस्पेक्टर पर एक युवक ने पेड़ की डाली से हमला कर दिया। घटना के बाद मौके पर थाने से अतिरिक्त फोर्स बुला लिया गया।
एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना पर सब इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे थे। इसी दौरान एक पक्ष के व्यक्ति ने पेड़ की डंडी तोड़कर उन पर हमला किया। बरुआसागर थाने में इस सम्बंध में मुकदमा दर्ज कर मुख़्य आरोपी समेत छह लोगों की गिरफ्तारी की गई है।
रिपोर्टर- मदन यादव
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :