झाँसी : लखनऊ से झाँसी पहुँची कोरोना वैक्सीन
कोरोना के खिलाफ सरकार की जंग निरन्तर जारी है। इसी बीच आज कोरोना वैक्सीन की पहली खेप देर शाम झांसी पहुंची। जहां कड़ी सुरक्षा के बीच उसे जिले के वैक्सीन स्टोर क्षयरोग चिकित्सालय में रखा गया है।
कोरोना के खिलाफ सरकार की जंग निरन्तर जारी है। इसी बीच आज कोरोना वैक्सीन की पहली खेप देर शाम झांसी पहुंची। जहां कड़ी सुरक्षा के बीच उसे जिले के वैक्सीन स्टोर क्षयरोग चिकित्सालय में रखा गया है।
ये भी पढ़ें : भाजपा नेता ने 36 बच्चों को बनाया हवस का शिकार, कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर ….
मालूम हो कि कोरोना वेक्सनी से सम्बधित दवा आज दोपहर 12 बजे तक पहुंच गई थी। जिसकी जानकारी झांसी जिलाधिकारी ने भी दी। 16 जनवरी को विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का प्रारम्भ किया जा रहा है। जिसके लिए वैक्सीन की पहली खेप लेकर वैन लखनऊ से झांसी पहुंची।
वैक्सीन को यहां जीवनशाह तिराहे के पास स्थित क्षय रोग अस्पताल में बनाये गये कोल्ड चैन में रखा गया है। वैक्सीन सबसे पहले जिले में तैनात 6500 चिकित्सक एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को लगाई जायेगी। वैक्सीन को लगाने का काम अलग-अलग सेंटरों पर किया जाएगा ।
रिपोर्ट- राजीव दीक्षित
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :