झाँसी : 11 लाख के 109 मोबाइल बरामद, खोए फोन पाकर खिल उठे चेहरे

झांसी जीआरपी ने एक ऐसे काम को अंजाम दिया। जिसने उन लोगों के चेहरों पर खुशियां बिखेर दी। जिनके मोबाइल खोने से मायूसी छा गई थी।

झांसी जीआरपी ने एक ऐसे काम को अंजाम दिया। जिसने उन लोगों के चेहरों पर खुशियां बिखेर दी। जिनके मोबाइल खोने से मायूसी छा गई थी। दरअसल मौका था खोए हुए मोबाइल फोनों को सर्विलांस टीम की मदद से बरामद कर उनके असली मालिकों तक पहुंचाने का।

ये भी पढ़ें – झांसी: मनचले की छात्रा ने की सरेराह पिटाई, cctv में हुई घटना कैद

जी हां झांसी जीआरपी पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी एवं पुलिस उपाधीक नईम मंसूरी के नेतृत्व में गुमशुदा मोबाइलों को विभिन्न स्थानों पर सर्विलांस की मदद से बरामद किया गया। जो किन्ही कारणों से छूट गए थे अथवा चोरी हो गए थे। टीम ने 109 मोबाइल फोन बरामद किये जिनकी कीमत लगभग 11 लाख रूपये बताई गई है। आज उन मोबाइल के सभी मालिकों को बुलाया गया और फोन उनके सुपुर्द कर दिए गए।

रिपोर्ट- मदन यादव

Related Articles

Back to top button