Jewar Airport: उत्तर प्रदेश में बनने जा रहा एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, इस दिन होगा शिलान्यास
एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट के रूप में बन रहे जेवर एयरपोर्ट की आधारशिला 25 नवंबर को रखी जाएगी. इसे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाएगा।
एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट के रूप में बन रहे जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) की आधारशिला 25 नवंबर को रखी जाएगी। इसे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट (Jewar Airport) की आधारशिला रखेंगे. इस बीच, प्रधानमंत्री एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसके लाखों लोगों तक पहुंचने की उम्मीद है। गौतमबुद्धनगर के लोगों के लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है। इस एयरपोर्ट के बनने से रोजगार के नए अवसर मिलने की उम्मीद है।
सीएम योगी आज करेंगे समीक्षा
आज यानी मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री यहां अधिकारियों की बैठक कर एयरपोर्ट की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे हैं. आयोजन का मार्ग प्रशस्त किया गया है। 25 नवंबर को पीएम मोदी और सीएम योगी के साथ राज्य सरकार के मंत्री और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत अन्य दिग्गज नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
फिलहाल एयरपोर्ट (Jewar Airport) की चारदीवारी का काम जोरों पर है। हवाई अड्डे के निर्माण के लिए 1334 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा और हवाई अड्डे का निर्माण 2023-2024 तक पूरा किया जाएगा। इस दौरान इसे जनता को समर्पित किया जाएगा।
एयरपोर्ट पर बनेंगे पांच रनवे
गौरतलब है कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की पहली हवाई पट्टी 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगी। यह पहली उड़ान हो सकती है। पहले दो हवाई पट्टियां यहां बनेंगी, इसके बाद नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Jewar Airport) पर पांच हवाई पट्टियां बनेंगी, जो एक ऐतिहासिक कदम होगा। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए नो पार्किंग जोन बनाया गया है. साथ ही बाहर से आने वाले नागरिकों की सुविधा के लिए शौचालय का निर्माण कराया गया है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :