मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड को नहीं भूली बिहार की जनता, इतने हजार वोटों से हारीं मंजू वर्मा…
मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड से विवादों में आने वाली जेडीयू नेता मंजू वर्मा 40 हजार वोटों से हार गई हैं. मंजू वर्मा को चेरियाबरियापुर विधानसभा सीट से टिकट मिला था.
मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड से विवादों में आने वाली जेडीयू नेता मंजू वर्मा 40 हजार वोटों से हार गई हैं. मंजू वर्मा को चेरियाबरियापुर विधानसभा सीट से टिकट मिला था. उनके सामने राष्ट्रीय जनता दल के राजवंशी महतो ने जीत हासिल की है. मुजफ्परपुर कांड के बाद मंजू वर्मा को जेडीयू से निकाल दिया गया था, लेकिन नीतीश ने उन्हें दोबारा टिकट देकर सभी को चौंका दिया था. पार्टी से निकाले जाने से पहले वो बिहार कैबिनेट में सामाजिक न्याय मंत्री थीं. मुजफ्फरपुर कांड के बाद उन्हें अपने मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
चेरिया विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार
मुजफ्फरपुर कांड के बाद मंजू वर्मा के घर पर हुई छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित हथियार के साथ कई कारतूस भी बरामद किए गए थे. इस मामले में उनके पति चंद्रशेखर वर्मा को जेल जाना पड़ा था. जेडीयू ने उन्हें चेरिया विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया था. मंजू वर्मा फिलहाल जमानत पर बाहर हैं.
ये भी पढ़ें- जानें, 2015 के बिहार चुनावों में किसे मिली थीं कितनी सीटें, किसने किसका दिया था साथ ?
मालूम हो कि, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज द्वारा राज्य सरकार को सौंपी गई सामाजिक अंकेक्षण रिपोर्ट के आधार पर शेल्टर होम केस का खुलासा हुआ था. पता चला था कि समाज कल्याण विभाग के मुजफ्फरपुर बालिका आश्रय गृह में लड़कियों के साथ यौन शोषण हो रहा है.
इसके बाद यहां की लड़कियों की चिकित्सकीय जांच के बाद 34 लड़कियों के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को गिरफ्तार कर जांच शुरू की थी.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :