कानपुर कांड में जेसीबी चालक गिरफ्तार सुने वीडियो…
कानपुर कांड में जेसीबी चालक गिरफ्तार, सुनिये क्या आदेश आया था विकास दुबे का।
कांड के बाद से था फरार
कानपुर के बिकरू कांड में पुलिस ने शुक्रवार को जेसीबी चालक राहुल पाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। राहुल ने ही उस रात पुलिस को रोकने के लिए विकास दुबे के कहने पर रास्ते में जेसीबी लगाई थी। यहीं पर पुलिस रुकी थी और दहशतगर्दों ने गोलियां दाग दीं थीं।
राहुल ने पूछताछ में पूरी वारदात कबूली है। विकास दुबे ने अपने घर के सामने (करीब बीस मीटर आगे) एक जेसीबी खड़ी करवा दी थी जिससे पुलिस सीधे उसके घर तक न पहुंच जाए। ये जेसीबी नारेपुरवा शिवली निवासी ड्राइवर राहुल पाल नेलाकर खड़ी की थी। राहुल ने बताया कि विकास बोला था पुलिस वाले घर में नहीं घुसने चाहिए।
एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जेसीबी चौबेपुर निवासी सुल्तान की है। 17 मई से विकास दुबे किराये पर लेकर जंगल साफ करवा रहा था। पहले जेसीबी को मोनू नाम का ड्राइवर चलाता था। पर, 27 जून से राहुल चलाने लगा। उस रात राहुल ने ही जेसीबी रास्ते में लगाई थी। इसलिए उसको आरोपी बना जेल भेजा गया है।
राहुल ने पूछताछ में बताया कि मुठभेड़ में मारा जा चुका प्रेम प्रकाश पांडेय उसको बुलाकर लाया था। उसने बताया था कि विकास दुबे बुला रहे हैं। जब वो वहां पहुंचा तो विकास ने कहा कि जेसीबी रास्ते में लगा दो। राहुल ने कहा कि रास्ता बंद हो जाएगा तो उसने गालियां देकर धमकी दी। राहुल ने तुरंत उसकी बात मान ली। बाद में उसको छत पर भेजा और नीचे दरवाजे में कुंडी डाल दी।
बता दें कि दो जुलाई की रात को विकास के गांव बिकरू दबिश डालने गई पुलिस की टीम पर घात लगाकर बैठे बदमाशों ने हमला कर दिया था। जिसमें सीओ सहित आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर विकास दुबे के पांच साथियों को मुठभेड़ में मार गिराया।
वहीं यूपी एसटीएफ ने विकास के 12 साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। नौ जुलाई की सुबह उज्जैन से कानपुर लाते समय विकास की कार पलट गई। इस दौरान उसने सिपाही की पिस्टल छीन कर भागने की कोशिश की पर पुलिस ने मुठभेड़ में विकास को भी मार गिराया। इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी और जांच आयोग का गठन हुआ है!
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :