JaunpurNews: 13 मई तक इन इलाकों में लगा संपूर्ण लॉकडाउन
JaunpurNews: Total lockdown in these areas till May 13
Jaunpur News: उत्तर प्रदेश (Uttarpradesh) के जौनपुर (Jaunpur) जिले में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है जहा जिला प्रशासन ने 13 मई तक कुछ इलाकों में कड़ा प्रतिबंध लगा दिया है जिनमें जौनपुर के इन इलाको में सभी दुकानों व बाजार को बंज रखकर केवल आवश्यक सेवाओं को चालू करने का आदेश दिया गया है।
आवश्यक सेवाएं एवं गतिविधियां जैसे स्वास्थ्य सेवा, पुलिस, अग्नि बैंक, बिधुत, जल एवं सिंचाई, आम परिवहन के निर्धारित संचालन को जारी रखा जाए। इस प्रकार की सेवाएं सरकारी एवं निजी दोनों क्षेत्रों में लागू होंगे। @UPGovt @CMOfficeUP @ShishirGoUP @InfoDeptUP @InfoUPFactCheck #COVID19
— DMjaunpur (@DMjaunpur) May 1, 2021
नगर पालिका परिषद जौनपुर, नगर पालिका शाहगंज, नगर पंचायत मछलीशहर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। महामारी पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर इन तीनों निकायों में 13 मई तक सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाएगा। नगर पालिका परिषद एवं फायर ब्रिगेड की तरफ से अभियान चलाकर व्यापक रूप से सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा। निर्धारित एसओपी के अनुसार सभी संबंधित विभागों की तरफ से कार्यवाही की जाएगी।
समस्त शॉपिंग कांप्लेक्स, सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट एवं बार, खेल कांप्लेक्स का स्विमिंग पूल और धार्मिक स्थानों को बंद किया जाए। @UPGovt @CMOfficeUP @myogiadityanath @ShishirGoUP @InfoDeptUP @InfoUPFactCheck #COVID19 #CovidIndia
— DMjaunpur (@DMjaunpur) May 1, 2021
इन सेवाओं पर प्रतिबंध।
समस्त शॉपिंग कांप्लेक्स, सिनेमा हाल, रेस्टोरेंट एवं बार, खेल कांप्लेक्स, स्विमिंग पूल और धार्मिक स्थानों को बंद किया जाए। आवश्यक सेवाएं एवं गतिविधियां जैसे स्वास्थ्य सेवा पुलिस, अग्नि, बैंक, विद्युत, जल एवं सिंचाई आम परिवहन के निर्धारित संचालन को जारी रखा जाए। इस प्रकार की सेवाएं सरकारी एवं निजी दोनों क्षेत्रों में लागू होंगे।
डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि कोविड-19 जैसे जनित महामारी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए बड़े भौगोलिक क्षेत्र जैसा कि शहर या जिला अथवा इस प्रकार के अन्य स्थान जहां ऐसे मामले बहुत अधिक हैं और लगातार उसमें बढ़ोतरी हो रही है। इसको भौतिक रूप से कंटेंनमेंट जोन का निर्माण किए जाने का जिला मजिस्ट्रेट को अधिकार प्रदान किया गया है, जिसके तहत नगर पालिका परिषद जौनपुर में 122, नगर पालिका परिषद शाहगंज में 11, नगर पंचायत मछलीशहर में 6 सक्रिय मरीज होने के कारण संक्रमण दर 13 से 15 प्रतिशत है।
कोविड-19 एवं चिकित्सालय में आईसीयू, आक्सीजन समर्थित 90 प्रतिशत भरे हुए हैं। कोविड-19 में प्रसार के कारण प्राण का संकट बना हुआ है। जिस कारण भौतिक वृहद कंटेन बनाया जाना आवश्यक है। इसके लिए जौनपुर, शाहगंज व मछलीशहर निकाय में आने वाले सभी थानाध्यक्ष को कंटेनमेंट जोन का पालन कराने का आदेश दिया गया है। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकाने, व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। आवश्यक सेवाओं की सुचारू आपूर्ति हेतु नगर मजिस्ट्रेट व उप जिलाधिकारी के साथ जिला पूर्ति अधिकारी समन्वयक व आपूर्ति सुनिश्चित कराएंगे।
कंटेंनमेंट में जांच व आवश्यक दवाओं की पूर्ति मुख्य चिकित्सा अधिकारी की तरफ से की जाएगी। कंटेंन की एसओपी का अनुपालन संबंधित नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, अधिशासी अधिकारी व संबंधित थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी होगी। कंटेनमेंट क्षेत्र के लिए निर्धारित गाइडलाइन के अनुपालन की प्रतिदिन समीक्षा अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व राजकुमार द्विवेदी करेंगे। जिस क्षेत्र में अनुपालन से विचलन पाया गया उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
By: tanmay baranwal
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :