जौनपुर: ज़मीनी विवाद से तंग आकार पीड़ित ने की पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह कि कोशिश
फ़रियाद लेकर कलेक्ट्रेट के सभागार पहुंचे व्यक्ति ने अधिकारी के फैसले से सन्तुष्ट न होने पर अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया।
जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के लेदुका गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपने जमीन पर दबंगो द्वारा अवैध कब्जा करने से आहत अपनी शिकायत करने कलेक्ट्रेट के सभागार में पहुंचा। जहां जन सुनवाई के दौरान अधिकारी से सन्तुष्ट न होने पर व्यक्ति ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया , जिसे देख जन सुनवाई कर रहे अधिकारी और कर्मचारियों के पांव फूल गए और उसके बाद आत्मदाह कर रहे व्यक्ति को पुलिसकर्मियों द्वारा समय रहते हिरासत में लेकर थाने भेज दिया गया ।
इस संबंध में सीआरओ राजकुमार द्विवेदी ने बताया कि जन सुनवाई के दौरान एक व्यक्ति अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। वहां पर उपस्थित पुलिसकर्मियों ने उसे आत्मदाह करने से रोक दिया इस मामले में तत्काल एक टीम बनाकर मौके पर भेजा गया है। पता चला कि जमीन का विवाद चल रहा है। पुलिस और एसडीएम को मौके पर भेजा गया है और जांच कराई जा रही है अगर मामला सही है तो तत्काल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जिला मुख्यालय पर फरियादी द्वारा जिस प्रकार दबंगो से पीड़ित होकर आत्मदाह का प्रयास किया इससे तहसीलों और थानों पर सवाल खड़ा होता है कि क्या वहा पर फरियादियों की बात नहीं सुनी जाती, यदि वहीं पर समय से शिकायत सुनकर अधिकारियों द्वारा समस्या का समाधान कर दिया जाए तो, फरियादी न तो जिला मुख्यालय पर अपनी पीड़ा सुनाने आते और न ही कोई पीड़ित इस प्रकार से कठोर कदम उठाता।
रिपोर्ट : विश्वप्रकाश श्रीवास्तव
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :