जौनपुर पुलिस ने चोरी की 11 बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया
जौनपुर। जिले के सरपतहां थाने की पुलिस द्वारा आधा दर्जन अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार, कर उनके कब्जे से 11 चोरी की मोटर साइकिल तमंचा व कारतूस बरामद करने में सफलता प्राप्त किया है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक सरपहां विजय कुमार चैरसिया अपने सहयोगियों के साथ साथ थाना क्षेत्र के अरसिया बाजार में लाकडाउन का पालन कराने के के तैयार खड़े थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि अखण्डनगर की तरफ से कुछ अन्तर्जनपदीय वाहन चोर बाइक से आ रहे हैं।
इसके बाद पुलिस टीम संसारपट्टी बैरियर प्वाइंट पर डट गयी तभी तीन बाइक पर सवार आा दर्जन व्यक्ति आते हुये दिखायी दिये जिन्हें बैरियर गिराकर गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके पास से व उनके निशांदेही पर 11 अदद चोरी की बाइक व तमंचा तथा जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में शिवशंकर पुत्र दयाराम निवासी ग्राम भेला थाना सरपतहा, अनुराग कुमार उर्फ इन्दल पुत्र दिलीप निवासी मौना थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर, मोहित हरिजन पुत्र जियालाल निवासी बारी सहजन थाना अखण्डनगर जिला सुल्तानपुर, गोलू पुत्र लल्ले निवासी मेवपुर मगरसन थाना करौंदीकला जिला सुल्तानपुर, राजेश कुमार उर्फ मोनू पुत्र स्व0 सुखराम निवासी समोधपुर थाना सरपतहाँ जिला जौनपुर, इन्दू उर्फ इन्दल पुत्र राम आसरे निवासी पिपरौल थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर तथा पंचम प्रजापति पुत्र सुखराज निवासी सुकर्णाखुर्द थाना सरपतहाँ, जो जेल में है। इन अभियुक्तों के खिलाफ कई जनपदों में दर्जना मुकदमें कायम है। गिरफ्तार करने वाली टीम में विजय कुमार चैरसिया प्रभारी निरीक्षक थाना सरपतहा एसएसआई रामविलास व एसआई विवेक कुमार तिवारी प्रभारी चैकी सरायमोहिउद्दीनपुर, एसाई कमलेश व अन्य सहयोगी रहे।
रिपोर्ट :- तन्मय बरनवाल
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :