जौनपुर: एटीएम गॉर्ड की हत्याकांड के दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जुबानी अपराधी या तो सलाखों के पीछे या सीधे ऊपर नजर आएंगे उक्त कहावत को जौनपुर के पुलिस अधीक्षक अजय साहनी की टीम ने चरितार्थ करते हुए रविवार दोपहर को एटीएम गार्ड की हत्या करने वाले अपराधियों को सोमवार की अलसुबह ही मौत की नींद सुला दिया जिसको लेकर अपराधियों में खौफ जरूर उत्पन्न हुआ होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जुबानी अपराधी या तो सलाखों के पीछे या सीधे ऊपर नजर आएंगे उक्त कहावत को जौनपुर के पुलिस अधीक्षक अजय साहनी की टीम ने चरितार्थ करते हुए रविवार दोपहर को एटीएम गार्ड की हत्या करने वाले अपराधियों को सोमवार की अलसुबह ही मौत की नींद सुला दिया जिसको लेकर अपराधियों में खौफ जरूर उत्पन्न हुआ होगा।

बक्शा थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार दोपहर धनियामऊ में एटीएम गॉर्ड की हत्याकांड के दो बदमाशों को पुलिस ने सोमवार सुबह मुठभेड़ में मार गिराया । इनकाउंटर होने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।पुलिस ने मौके से 9 एमएम की पिस्टल, तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया है। मारे गए बदमाशो में एक अभिषेक गौतम , दूसरे का नाम नितिन मौर्या है । दोनों सिंगरामऊ और बदलापुर थाने के हिस्ट्रीशीटर है । इनके ऊपर लूट  के कई मुकदमे दर्ज है.

रविवार को इन बदमाशों ने बक्शा थाना क्षेत्र के धनियामऊ बाजार में इंडिया वन के एटीएम में पैसा डालने के लिए पहुंचे कर्मचारी वैन से कैश लेकर एटीएम रूम में दाखिए हुए, तभी एक बाइक पर तीन की संख्या में नकाबपोश बदमाश पहुंचे और गोली चलाने लगे थे। बदमाशों की गोली से गार्ड राम अवध चौबे की मौत हो गई थी।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने बताया कि आज भोर में सिंगरामऊ इलाके में स्थानीय पुलिस गश्त कर रही थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ बदमाश जो कल एटीएम लूट हत्याकांड में शामिल है भागने वाले है इस पर सक्रिय हुई पुलिस आसपास के थाने सहित उक्त स्थान पर पहुंची तो एक बाइक पर सवार दो बदमाश पुलिस पार्टी पर गोलियां चलाने लगे। जिसमे एक गोली दरोगा के जैकेट पर लगी , एक गोली कास्टेबल को लगीं , पुलिस की जवाबी करवाई में दोनों बदमाशो को गोली लगी दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया , डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।मृत दोनों थाने के हिस्ट्रीशीटर है।

REPORT- VISHWA PRAKASH SRIVASTAVA

Related Articles

Back to top button