जौनपुर: पुलिस की अंतरप्रांतीय लूट गैंग से हुई मुठभेड़
दोनों तरफ से अन्धाधुन्ध फायरिंग हुई , इस वारदात में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है , अन्य दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
जौनपुर शनिवार की रात नगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की अंतरप्रांतीय लूट गैंग से मुठभेड़ हो गई । दोनों तरफ से अन्धाधुन्ध फायरिंग हुई , इस वारदात में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है , अन्य दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों की एक गोली एक दरोगा को लगी संयोग अच्छा था कि वे बुलेट प्रूफ जैकेट पहन रखा था । पकड़े गए तीन आरोपी बिहार प्रान्त के है। बदमाशो के कब्जे से एक पिस्टल .32 बोर, 03 देशी तमन्चा व भारी मात्रा में कारतूस व चार मोबाइल तथा नकद रुपये 2950/- सहित दो मोटरसाइकिल बरामद हुआ है। पकड़े गए बदमाशो ने अपना सीधा नाता बसपा के एक नेता से होना बताया है।
घटना के संबंध में एसपी सिटी डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों को धरपकड़ के तहत चलाए जा रहे चेकिंग अभियानमें कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की दो मोटरसाइकिल से चार बदमाश आ रहे थे जिसे रोकने का प्रयास किया जवाब में पुलिस पार्टी के ऊपर फायरिंग कर भागने लगे पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को पैर में गोली लगी है जो घायल हो गए थे जिनका प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है और दो बदमाशों को पकड़ लिया गया है यह अंतरराज्जिय बदमाश है ।ये बिहार व अन्य जनपदों में संगीन जुर्म करते हैं इन बदमाशों के ऊपर करीब आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। बदमाशों के पास से एक पिस्टल व तीन तमंचा बरामद किया गया है।अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बदमाशों द्वारा पूछताछ में बसपा नेता व विधानसभा प्रत्याशी सलीम खान के घर पर रुकना और रेकी करना बताया गया है जबकि अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार द्वारा जारी बयान में बसपा नेता का कहीं जिक्र नहीं किया गया है ऐसे में विज्ञप्ति और बयानों में विरोधाभास नजर आ रहा है जो पूरी तरह से मामले को संदिग्ध बनाता है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :