Jaunpur News:आक्सीजन प्लांट स्थापित करने आगे आये ये विधायक,डीएम को लिखा पत्र
Jaunpur News: Letter written to MLA, DM came forward to set up oxygen plant
Jaunpur News, जौनपुर: उत्तर-प्रदेश (uttarpradesh) के जौनपुर (Jaunpur) से विधायक रमेश चन्द्र मिश्र और दिनेश चौधरी अपने क्षेत्रों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए अपनी निधि से समुचित धन देने की घोषणा की है। इसके लिए बकायदा उन्होंने ज़िला प्रशासन को पत्र लिखकर निर्देशित किया है। जिसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया पेज पर भी साझा किया है।
विधानसभा बदलापुर में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट
सीडीओ जौनपुर से वार्ता करके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बदलापुर में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना हेतु कुल लागत 35 लाख रुपया जो कि हमारे द्वारा विधायक निधि से स्वीकृति देते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू किए जाने का तत्काल निर्देश दिया गया। pic.twitter.com/6A8lHHR2Ls— Ramesh Chandra Mishra MLA (@RameshMishraMLA) April 23, 2021
बदलापुर में आक्सीजन प्लांट को लेकर लिखा पत्र।
भाजपा विधायक रमेश मिश्रा ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि हमारी विधायक निधि से 35 लाख रुपए सहयोग लेकर बदलापुर में आक्सीजन प्लांट स्थापित करने की पहल करें। तो वही केराकत विधायक भी सामने आए जहा विधायक दिनेश चौधरी ने बताया कि जिलाधिकारी और सीडीओ के साथ मुख्य विकास अधिकारी टेलीफोनिक वार्ता में यह तय हुआ कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, केराकत में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना किया जाना है।
विधानसभा केराकत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र- केराकत में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट…..
अपने विधायक निधि से आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए डीएम कों किया निर्देशित…..@UPGovt @SureshKKhanna @myogioffice @DMjaunpur pic.twitter.com/636x2AZqwl
— Dinesh Chaudhary MLA (@dineshbjp09) April 23, 2021
प्लांट लगाने के खर्चे वहन करेंगे विधायक।
10 एन/एम 3 ऑक्सीजन प्लांट जिसकी क्षमता 35 सिलेंडर रोजाना (24 घंटे) की आपूर्ति का है। इस प्लांट कों लगाने में जो भी खर्च आएगा वह मेरे विधायक निधि से समायोजित किया जाय। ताकि मेरे विधानसभा केराकत सहित जनपद जौनपुर के कोरोना संक्रमित रोगियों के उपचार मे सहूलियत मिल सके।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :