जौनपुर: कीर्तिकुंज ज्वेलर्स पर आई टी विभाग का छापा

जौनपुर शहर कोतवाली थानांतर्गत नगर के चहारसू चौराहा स्थित कीर्तिकुंज ज्वेलर्स पर शुक्रवार सुबह आई टी विभाग ने छापेमारी कर दी।

जौनपुर शहर कोतवाली थानांतर्गत नगर के चहारसू चौराहा स्थित कीर्तिकुंज ज्वेलर्स पर शुक्रवार सुबह आई टी विभाग ने छापेमारी कर दी। टीम ने पहले काफी देर तक दरवाजा खटखटाया और घर के दरवाजे पर लगी बेल बजाया लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला अधिकारी अपने टीम के साथ कनिष्क ज्वेलर्स के प्रोपराइटर संदीप वर्मा जो कीर्तिकुंज ज्वेलर्स के प्रोपराइटर नन्हे लाल वर्मा के भतीजे है को लेकर आयी तब उनके सहयोग से जाकर दरवाजा खुला।दरवाजा खुलते ही तिलमिलाये एक अधिकारी ने सामने पड़े व्यक्ति को थप्पड़ रसीद दियाऔर टीम सहित अंदर घुस गए।

बीते 10 दिनों के भीतर जनपद में यह दूसरी बड़ी छापेमारी की गई है विदित हो कि इससे पूर्व भी शाहगंज कोतवाली थाना अंतर्गत भाजपा नेता व बड़े शराब माफिया ओम प्रकाश जयसवाल के घर और फार्म हाउस सहित तमाम ठिकानों पर भी टीम द्वारा छापेमारी की गई थी और कर चोरी के लगभग एक करोड़ से ऊपर टैक्स भी जमा कराया गया था आज पुणे नगर में हुई ज्वेलरी फर्म पर छापेमारी को लेकर हड़कंप मच गया। सूत्रों की माने तो जल्द ही नन्हे लाल वर्मा ने भाजपा नेता व शराब कारोबारी ओम प्रकाश जायसवाल के परिवार से शहर के सद्भावना रोड पर करोड़ों की संपत्ति क्रय की है।

वही ये भी माना जा रहा है कि कही जीएसटी चोरी या 2 नंबर के माल के खरीद बिक्री का मामला तो नहीं। छापेमारी को लेकर कयास ये भी लगाया जा रहा है कि नन्हे लाल वर्मा ने बहुत कम समय में जौनपुर व अन्य जनपदों में लंबी चौड़ी संपत्ति बना ली हैं।खैर जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। इस मामले में अभी कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है हालांकि फर्म के मालिक और एक नौकर को अधिकारी अपनी गाड़ी से लेकर अन्य जगहों पर छापेमारी के लिए निकले हुए हैं।

REPORT VISHWA PRAKASH SRIVASTAVA

Related Articles

Back to top button