जौनपुर: ग्रामीण सफाई कर्मचारी का कलेक्ट्रेट परिसर में अनिश्चितकालीन विशाल धरना प्रदर्शन
पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जौनपुर द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में जिला अध्यक्ष संजय कुमार चौधरी कि अध्यक्षता में अनिश्चितकालीन विशाल धरना प्रदर्शन किया गया।
जौनपुर पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जौनपुर द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में अनिश्चितकालीन विशाल धरना प्रदर्शन किया गया।धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय कुमार चौधरी ने की । धरने के उपरांत सफाई कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जबरजस्ती सफाई कर्मचारियों से मोबाइल में एप डाउनलोड करवाया जा रहा है और उनके उपस्थिति के लिए ऐप का सहारा लिया जा रहा है। सफाई कर्मचारी संविदा पर है और हमारे पास इतना पैसा भी नहीं है कि हम एंड्राइड मोबाइल खरीद सकें। यह सिर्फ इस जनपद में है अन्य किसी जनपद में यह व्यवस्था नहीं है यह शासनादेश के बिल्कुल विपरीत है यदि हमारी बातें नहीं सुनी गई तो हम अनिश्चितकालीन धरने पर आज से बैठे हुए हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संजय कुमार चौधरी ने बताया कि मेरा मुख्य उद्देश्य है कि जब तक मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सिस्टम और साक्षर करने का सिस्टम खत्म नहीं किया जाता है, तब तक हमारा प्रदर्शन और धरना जारी रहेगा। हमारी मांग है कि ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को शासनादेश के विपरीत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सफाई कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है । उन पर एक ऐप डाउनलोड करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है । हम लोग संविदा पर रखे गए हैं हम लोगों के पास एंड्राइड मोबाइल नहीं है और हमारे पास इतना पैसा भी नहीं है कि एंड्राइड मोबाइल खरीद सकें ।
मुख्य विकास अधिकारी बस्ती द्वारा दबाव बनाया जा रहा है जो बिल्कुल गलत है। वह व्यवस्था कर दें हम लोग काम करना शुरू कर देंगे।
रिपोर्ट : विश्वप्रकाश श्रीवास्तव
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :