पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर सुरक्षा बलों ने नाकाम की आतंकी साजिश, बरामद किया 7 किलो RDX

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. सुरक्षा बलों ने करीब 7 किलो RDX बरामद किया है.

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. सुरक्षा बलों ने करीब 7 किलो RDX बरामद किया है. पुलिस (police) ने आरडीएक्स के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस पकड़े गए शख्स से पूछताछ कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार हुआ युवक कश्मीर का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस (police) ने अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. बताया जा रहा है शाम को पुलिस (police) इसकी जानकारी मीडिया से साझा करेगी.

गौरतलब है कि, दो साल पहले 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिल पर भारी मात्रा में आरडीएक्स से हमला कर दिया था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.

यह भी पढ़ें- गोद में मरीज व्हील चेयर और स्ट्रेचर पर ताला, ऐसा है सिविल अस्पताल का हाल, बाहर से दवाएं खरीदने को मजबूर मरीज

14 फरवरी को श्रीनगर से ड्यूटी पर वापस लौट रहे सीआरपीएफ की 76वीं बटालियन के जवानों पर पुलवामा में हमला किया गया था. सवानों का काफिला जैसे ही श्रीनगर से 27 किलोमीटर लेथपोरा पहुंचा, पीछे से आ रही विस्फोटक पदार्थ से भरी एक कार ने कााफिले की एक बस को टक्कर मार दी. जिससे बहुत बड़ा विस्फोट हुआ और अफरा-तफरी मच गई. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे.

Related Articles

Back to top button