बड़ी खबर: श्रीनगर में पुलिसकर्मियों पर आतंकी हमला, CCTV में गोलियां बरसाता हुआ दिखाई पड़ा Terrorist

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में एक बार फिर आतंकियों (Terrorists) ने पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया है। श्रीनगर के बारजुल्ला इलाके में आज (शुक्रवार) आतंकियों ने...

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में एक बार फिर आतंकियों (Terrorists) ने पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया है। श्रीनगर के बारजुल्ला इलाके में आज (शुक्रवार) आतंकियों ने पुलिसवालों पर हमला किया। आतंकियों ने पुलिसटीम पर दिनदहाड़े फायरिंग कर दी। इस हमले में पुलिस के दो जवान घायल हुए। दोनों पुलिसवालों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि शहीद दोनों जवान जम्मू-कश्मीर पुलिस के हैं। हालांकि, जवानों के शहीद होने को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। आतंकियों (Terrorists) की तलाश में सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। वहीं, पुलिस ने एक संदिग्ध की गिरफ्तारी की जानकारी मिल रही है।

ये भी पढे़ें- उन्नाव केस: पीड़िता की मां बोली- खेत में जाकर देखा तो हमारी बाबू आंखे नहीं खोल रही थी और मुंह से …

जानकारी के मुताबिक, इस आतंकी (Terrorists) हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की शाखा टीआरएफ ने ली है। इतना ही नहीं, टेलिग्राम पर एक पोस्ट में टीआरएफ ने धमकी दी है कि आगे होने वाले हमले इससे भी बड़े और नए तरीके से होंगे।

पुलिस टीम पर आतंकी (Terrorists) हमले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह आतंकी ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी और फिर वहां से भाग गया।

ये भी पढे़ें-  फ़िरोज़ाबाद : मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गौवंश सहभागिता योजना के अंर्तगत 300 गौवंशो को जिलाधिकारी ने पशु पालकों को किया सुपुर्द

बता दें कि आतंकियों ने 72 घंटे के अंदर श्रीनगर में दूसरी हमला किया है। इससे पहले विदेशी राजनयिकों के जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन सोनवार क्षेत्र में आतंकियों ने हमला किया था। सोनवार क्षेत्र में हुए हमले में कृष्णा ढाबा का एक कर्मचारी घायल हुआ था।

Related Articles

Back to top button