जम्मू-कश्मीर: जैश के छह आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

जम्मू कश्मीर। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम और अनंतनाग जिलों में दो मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी सरगना समेत जैश-ए-मोहम्मद के छह आतंकी ढेर कर दिए।

जम्मू कश्मीर। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम और अनंतनाग जिलों में दो मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी सरगना समेत जैश-ए-मोहम्मद के छह आतंकी ढेर कर दिए। आईजीपी कश्मीर ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से चार की पहचान हुई उसमें से  दो पाकिस्तानी और दो स्थानीय आतंकवादियों के रूप में हुई है। इनके पास से एक अमेरिकी एम 4 व दो एके 47 राइफलें बरामद हुई हैं। अन्य दो आतंकवादियों की पहचान नही हो पाई है। अनंतनाग और कुलगाम मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया है। वहीं तीन जवान घायल हुए हैं। अनंतनाग में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है।

इसे भी पढ़ें –झांसी रेलवे स्टेशन के नाम में हुई बदलाव, यहां देखिए नया नाम

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधवार शाम सुरक्षाबलों को कुलगाम जिले के मिरहामा इलाके में कुछ आतंकियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। पूरे इलाके की घेराबंदी कर घर-घर तलाशी अभियान शुरू किया गया। इसी दौरान एक मकान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों ने संयम बरतते हुए उन्हें आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में जैश के पाकिस्तानी कमांडर समेत छह आतंकियों को मार गिराया। इनके शव बरामद कर लिए गए हैं।

अमेरिकी सेना द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली एम 4 राइफल आतंकियों का पसंदीदा हथियार है। पाकिस्तान इसे आतंकियों को उपलब्ध कराता है। वजन में हल्की होने के कारण यह लाने-ले जाने में आसान होती है। इससे आतंकी ज्यादा दूरी से वार कर सकते हैं, क्योंकि इसके ऊपर साइट लगी रहती है। इसकी बड़ी खासियत है कस्टमाइज़ेशन। इसमें कई सारी चीजें जोड़ी जा सकती हैं। दूर तक देखने के लिए टेलीस्कोप का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी मारक क्षमता करीब 600 मीटर होती है। साथ ही यह 950 गोलियां लगातार दाग सकती है।

Related Articles

Back to top button