जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, अलबदर के चार आतंकी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल, अवंतीपोरा जिले में एक तलाशी अभियान के दौरान अल-बदर के चार आतंकी गिरफ्तार हुए हैं।

जम्मू-कश्मीर में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल, अवंतीपोरा जिले में एक तलाशी अभियान के दौरान अल-बदर के चार आतंकी गिरफ्तार हुए हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद पूरे इलाके को सील कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

तलाशी के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं जो आतंकियों ने छुपाए हुए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक एके 56 राइफल, एक एके 56 मैगजीन, एक हैंड ग्रेनेड और 28 राउंड कारतूस बरामद किए गए हैं।

बड़े आतंकी मॉड्यूल का हुआ था खुलासा

इससे पहले बुधवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में ग्रेनेड फेंकने जैसी घटनाओं में शामिव 6 आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मॉड्यूल का खुलासा किया था। इनके कब्जे से विस्फोटक पदार्थ भी बरामद किया गया था।

यह भी पढ़ें: कृषि कानून को लेकर आज सड़क पर उतरेंगे राहुल गांधी, कांग्रेसी सांसद भी लेंगे भाग

पुलिस के अनुसार, यह सभी आरोपी त्राल क्षेत्र और संगरिया इलाके में ग्रेनेड हमले और लूटपाट की घटनाओं में शामिल थे। पकड़े गए सभी आतंकी मददगार अपने पाकिस्तानी आकाओं के संपर्क में थे और हाल के दिनों में सुरक्षा बलों को ग्रेनेड हमलों से निशाना बनाया था। गिरफ्तार आरोपी त्राल इलाके में उपचुनाव के खतरे के पोस्टर चिपकाने में शामिल रहे थे। 

इनकी पहचान एजाज अहमद भट, मोहम्मद अमीन खान, एस हंडोरा, समीर अहमद लोन, रफीक अहमद खान के रूप में हुई। ये सभी त्राल के रहने वाले हैं जबकि सुहैल अहमद भट अवंतीपोरा का निवासी है।

Related Articles

Back to top button