जालौर : रानीवाड़ा के रोड़ा गांव में भीषण गर्मी के चलते पानी नहीं मिलने से 5 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत

जालौर रानीवाड़ा के रोड़ा गांव में भीषण गर्मी के चलते पानी नहीं मिलने से मासूम बच्ची की मौत, वृद्ध महिला का राजकीय अस्पताल में चल रहा है इलाज, रेतीले धोरो में तेज गर्मी में पानी नहीं मिलने से हुई मौत, पीहर से ससुराल जा रही थी महिला आने जाने का संसाधन नहीं मिलने से पैदल ही निकल पड़ी नानी दोहितील.

जालोर जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र में 5 वर्षीय मासूम अंजली की प्यास की वजह से दर्दनाक तरीके से मौत हो गई है, बताया जा रहा है कि नानी सुखीदेवी के साथ दोहती सिरोही के पास रायपुर से रानीवाड़ा क्षेत्र के डूँगरी स्थिति अपने घर आ रही थी, कोरोनाकाल के चलते वाहनों की आवाजाही बंद होने के कारण संसाधान नहीं मिलने के कारण पैदल ही अपने गाँव चल पड़ी तभी पहाड़ी क्षेत्र के रेतीले धारों में रोड़ा गाँव के पास पानी नहीं मिलने से बेहोश होकर गिर गई लम्बे समय तक पानी के अभाव मे दर्दनाक मौत हो गई ।

आपने सुना ही होगा राजस्थान में चिलचिलाती धूप के चलते रेत पर पड़े पापड़ सीख जाते हैं, ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है जालोर जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र के रोड़ा गाँव में जहां 45 डिग्री की तेज़ धूप में पानी नहीं मिलने की वजह से एक मासूम अंजली ने दम तोड़ दिया तो वही उसके साथ नानी सुखानेवाले बेहोश अवस्था में पहाड़ी क्षेत्रों में मिली स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देने के बाद में पुलिस व स्थानीय लोगों ने उसे राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया वहां पर उसका इलाज चल रहा है, डॉक्टरों करने बच्ची का पोस्टमार्टम किया जिसमें पाया की पानी नहीं मिलने से बच्ची की मौत हुई है।

कोरोनाकाल के चलते वाहनों की आवाजाही अब पूरी तरीके से बंद है, ऐसे में अपने पीहर सिरोही जिले के पास एक गांव से नानी दोहिती को वाहन नहीं मिलने की वजह से पैदल ही अपने गांव जालौर जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र के डु्गरी की ओर चल पड़ी लेकिन जब 20 से 25 किलोमीटर का सफर तय किया तो पूरी तरीके से हार गई.

पहाड़ी क्षेत्र के रेतीले धोरों में बेहोश होकर गिर गई ऐसे में मासूम अंजलि ने मौके पर दम तोड़ दिया तो उसके साथ नानी बेहोश अवस्था में रेतीले धोरों में पड़ी मिली स्थानीय लोगों ने जब पुलिस को इतना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और नानी सुखी देवी को पानी पिला कर के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया वहां पर अभी इलाज चल रहा है। कहीं ना कहीं कहा जा सकता है कि राजस्थान के रेतीले धोरों में पानी के अभाव में मासूम बच्ची ने दर्दनाक तरीके से दम तोड़ दिया है।

 

Related Articles

Back to top button