जालौन : बिजली विभाग का दोहरा रवैया देखकर सन्न रह जाएंगे आप, गरीबों के साथ…

बिजली विभाग इन दिनों जोर शोर से बिजली चोरी और बकाए के खिलाफ अभियान चला रही है। विभाग की कार्यशैली अपनों पर करम गैरों पर सितम की है।

बिजली विभाग इन दिनों जोर शोर से बिजली चोरी और बकाए के खिलाफ अभियान चला रही है। विभाग की कार्यशैली अपनों पर करम गैरों पर सितम की है। कर्मचारी सरकारी विभागों और रसूलदार लोगों की बिजली काटने से कतरा रहे है, जबकि कमजोर तबके का कनेक्शन काटकर पीठ थपथपा रहे हैं।

ये भी पढ़ें – एक्टर बनने से पहले ये दिग्गज अभिनेता था पुलिस इंस्पेक्टर

विभागीय सूत्रों की मानें तो माधौगढ़ , रामपुरा में तकरीबन लाखों रुपये बिजली का बकाया है इसमें से अधिकांश बड़े बकाएदार , सरकारी विभाग है हालांकि यदि कहा जाये तो ढोल में पोल की जैसी कहानी है बिजली विभाग के जेई व एसडीअो अपने कर्मचारियों द्वारा चैकिंग पर निकलते है अौर सख्त अौर बिजली विभाग का चैकिंग अभियान चलाया जाता है जिसमें गरीब , मजदूर , निम्न कोटी के उपभोक्ताओं का जो बकायदार है उनका कनेक्शन काट दिया जाता है जिसमें अहम भूमिका लाईटमैन की है जो करीब 20 साल से जमा हुए है इसमें जेई व एसडीअो लाइन मैनों व मीटर रीडरों की सहभागिता से पूरी कर बसूली की जाती है अभी कुछ दिन पूर्व ही ग्रामीणों ने मायूस होकर बताया था कि जितना हमारा राशन पानी घर खर्च नही है उससे अधिक हमें बिजली बिल थमा दिया गया तो वही विधुत विभाग को ना जाने ही कितने शिकायती दिये जाते है कुछ की सुनवाई व अन्य को अजर अंदाज़ कर दिया जाता है यदि विभागीय सूत्रों की मानें तो स्थानांतरण से पूर्व जेई आलोनाअों का शिकार भी रह चकें है हालांकि वहीं अगर देखा जाये तो विधुत विभाग में राजस्व को भरी पूरी चोट पहुँचायी जा रही है आखिर विभाग उदासीन क्यों है??

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button