जालौन: आर्मी की भर्ती न होने को लेकर बेरोजगार छात्रों ने किया प्रदर्शन

ARO आगरा में विगत 20 महीने से कोई भी आर्मी की भर्ती आयोजित नही की गई है। जबकि ARO आगरा में आने वाले सभी जनपदों जालौन, झांसी, मैनपुरी, इटावा, ललितपुर एटा आदि के लाखों युवा सेना भर्ती का विगत 20 माह से इंतज़ार कर रहे है।

जालौन के जिलामुख्यालय उरई में सेना की भर्ती न निकलने को लेकर सैकड़ो छात्रों ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। बता दे की आर्मी की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने जिलामुख्यालय उरई में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर जमकर नारेबाजी की और हंगामा काटा।

लाखों युवा सेना भर्ती का विगत 20 माह से इंतज़ार कर रहे है

छात्रों की मांग थी कि ARO आगरा में विगत 20 महीने से कोई भी आर्मी की भर्ती आयोजित नही की गई है। जबकि ARO आगरा में आने वाले सभी जनपदों जालौन, झांसी, मैनपुरी, इटावा, ललितपुर एटा आदि के लाखों युवा सेना भर्ती का विगत 20 माह से इंतज़ार कर रहे है।

ये भी पढ़ें- अजब-गजब: पति की गैर मौजूदगी में कहीं कोई और आदमी तो नहीं आता घर, इसलिए पाली हैं ‘मकड़ियां’

जिसका भारतीय सेना द्वारा नबम्बर माह में नोटिफिकेशन जारी होना था। जबकी अन्य जगहों के आरो ने भर्ती चालू कर दी है। भर्ती न होने से उन्हें अपने भविष्य का खतरा मंडराता नजर आ रहा है। छात्रों ने मांगे पूरी ना होने पर अंदोलन की चेतावनी दी।छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपा।

Related Articles

Back to top button