जलालाबाद: एटीएम बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एटीएम कार्ड बदलकर ग्राहकों के खाते से पैसे निकालने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है

जलालाबाद: कोतवाली का चार्ज संभालने के बाद से एक्शन में आये इंस्पेक्टर जयशंकर सिंह रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं अपराधियों में अपने नाम का खौफ बैठाने के लिए ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रहे हैं एसपी एस आनंद एवं एसपी ग्रामीण संजीव बाजपेई एवं क्षेत्राधिकारी जलालाबाद मस्सा सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर ग्राहकों के खाते से पैसे निकालने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

आरोपी बबलू द्वारा बताया गया उसके द्वारा अभी तक कम से कम 200 घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है जिसमें अलीगढ़ कासगंज कन्नौज बुलंदशहर जनपद की जेलों में भी जा चुका है। आरोपी बबलू पुत्र रामवीर निवासी ग्राम प्रहलादपुर थाना सोरों जिला कासगंज का निवासी है और ठगी के मामले में इनका एक संगठित गिरोह है जोकि एटीएम के बाहर खड़े हो जाते हैं और अनपढ़ और नासमझ लोगों के आने का इंतजार करते हैं जैसे ही कोई व्यक्ति अनपढ़ दिखाई पड़ता है यह लोग उसको पैसे निकालने के लिए उसकी मदद को बढ़ते हैं और बैलेंस चेक करने के बाद एटीएम बदलकर उसको दे देते हैं इसके बाद उसके खाते से पैसे निकाल लिए जाते हैं।

आरोपी बबलू उर्फ अजय के पास से छः एटीएम कार्ड विभिन्न बैंकों के बरामद हुए पूछताछ में बताया कि वर्ष 2019 में दिल्ली गया था जहां उसने ओला उबर गाड़ी चलाई उसी समय मनपाल व देवेंद्र निवासी सोरों कासगंज नामक व्यक्ति के संपर्क में आया उन्हीं से यह काम सीखा वर्तमान में देवेंद्र गाजियाबाद जेल में बंद है बबलू 22 जनवरी को जेल से जमानत पर आया था।

इंस्पेक्टर जयशंकर सिंह ने बताया कि दिनांक 28 जनवरी को कोठा मंझा निवासी मिहिलाल वर्मा पुत्र भगवान दयाल एटीएम से पैसे निकालने के लिए घर से जलालाबाद आया था तहसील रोड पर लगे हिताची के एटीएम में पैसे निकालने के लिए अंदर गया कार्ड मशीन में लगाया ही था कि दो व्यक्ति आ गये और कहा की जल्दी निकालो मुझे जल्दी है और उसका पासवर्ड पूछकर उसका बैलेंस चेक कर उसकी पर्ची मिहीलाल को दे दी जैसे ही मिहीलाल पर्ची देखने लगा इतने में दोनों ने एटीएम बदल लिया और लम्बे कदमो से चौराहे की तरफ बढ़ने लगे मिहीलाल ने तुरंत जान लिया और उनके पीछे चौराहे तक गये ड्यूटी पर तैनात सिपाही से कहा तो एक साथी सिल्वर कलर की इंडिका कार से भाग गया तथा दूसरे को पुलिस ने पकड़ लिया कार्यवाही के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button