जल निगम ने जिला अस्पताल के पास खोदी सड़क, लगा जाम

मेरठ जेएनएनयूआरएम अन्तर्गत गंगा जल प्रोजेक्ट के लिए जिला अस्पताल के बाहर पाइप लाइन लीकेज हो गई

मेरठ जेएनएनयूआरएम अन्तर्गत गंगा जल प्रोजेक्ट के लिए जिला अस्पताल के बाहर पाइप लाइन लीकेज हो गई। लाइन चेक करने और अधिकारियों की गाज से बचने के लिए निर्माणदायी संस्था ने एक बार फिर सड़क खोद दी, इसके चलते मार्ग पर घंटो जाम लगा रहा, लोगों ने अपने घर तक जाने के लिए छोटी छोटी गलियों का सहारा भी लिया जहां गलियों में भी जाम की स्थिति देखने को मिली वहीं क्षेत्रवासियों को भी परेशानी हुई।

जल निगम के सूत्रों के अनुसार पहले पाइप लाइन के ऊपर आरसीसी कराने का कार्य स्वीकृत नहीं हुआ था, इसके बाद सड़क बना दी गई। लेकिन उच्च अधिकारियों के मंथन व पाइप लाइन की सुरक्षा के मद्देनजर सड़क पर आरसीसी की लेयर बिछाना तय हुआ था।

इसके बाद जहां पर सड़क बना दी गई थी, वहां आरसीसी लेयर डालने के लिए दोबारा खुदाई की गई। जब इस बारे में जल निगम के अधिकारियों से वार्ता की गई तो परियोजना अधिकारी बलबीर सिंह का कहना था कि पहले जब सड़क खोदी गई थी तो उस में कुछ कमी रह गई थी जिस कारण घंटाघर के कुछ इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आ रही थी,

उसको देखते हुए अधिकारियों के निर्देश पर फिर से सड़क खोदी गई है सड़क खोदने के बाद घंटाघर एसपी सिटी कार्यालय से लेकर छतरी वाले पीर मार्ग को बंद कर दिया गया है जिस कारण आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आम जनता अपने घर और नौकरी पर जाने के लिए अलग-अलग मार्गों का सहारा ले रही हैं।

छोटी छोटी गलियों में ज्यादा भीड़ निकलने के कारण भी जाम लग गया है जिससे लोग हलकान हैं जल निगम की यह लापरवाही पहले भी कई बार देखने को मिली है पहले भी गड्ढा खुदाई के दौरान लोग गड्ढों में गिरकर घायल हुए थे हालांकि अधिकारी का कहना है जल्द ही 2 से 3 दिन में यह कार्य पूरा कर दिया जाएगा और जल्दी गड्ढों को भर दिया जाएगा। गड्ढा खुदाई में रास्ता बंद करना पड़ता है जिसमें पुलिस का भी पूरा सहयोग लिया गया है।

Related Articles

Back to top button