वाराणसी : डबल मर्डर की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को मिली सफलता, हत्यारा सिंकचों के पीछे पहुंचा

वाराणसी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वाराणसी की जैतपुरा पुलिस ने चौकाघाट डबल मर्डर केस  में गुरुवार को इनामी बदमाश के भाई राजा बाबू विश्वकर्मा उर्फ विशाल को नक्खीघाट तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया है।

वाराणसी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वाराणसी की जैतपुरा पुलिस (Jaitpura police) ने चौकाघाट डबल मर्डर केस  में गुरुवार को इनामी बदमाश के भाई राजा बाबू विश्वकर्मा उर्फ विशाल को नक्खीघाट तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने  मोबाइल फोन के अलावा वारदात में इस्तेमाल की गयी बाइक बरामद की।

बदमाश अतुल विश्वकर्मा अपाचे बाइक के साथ मौजूद था

बता दें कि गत 28 अगस्त को बदमाशों ने अभिषेक सिंह प्रिंस व ट्राली चालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस वारदात में प्रिंस का एक साथी को भी घायल कर दिया गया था। थाना प्रभारी शशि भूषण राय के मुताबिक वारदात के समय 25 हजार का इनामी बदमाश अतुल विश्वकर्मा अपाचे बाइक के साथ मौजूद था।

जौनपुर ले जाकर उसे मुंबई की ट्रेन पर बैठा दिया था

इस बाइक को उसके भाई विशाल विश्वकर्मा के पास से बरामद किया गया। थाना प्रभारी के मुताबिक पूछताछ में वांछित जौनपुर के कुद्दूपुर निवासी आरोपित विशाल ने बताया कि वारदात के बाद उसका भाई अतुल विश्वकर्मा घर आया था। उसे मैंने ही घर में छिपाया था। गत 30 अगस्त को जौनपुर ले जाकर उसे मुंबई की ट्रेन पर बैठा दिया था।

मुंबई में वह पूर्व में नौकरी करता था। वहीं पर फोन करके अतुल को गेटकीपर की नौकरी दिला दी थी। वारदात की पूर्व से उसे भी जानकारी थी लेकिन पैसे के लालच में हम दोनों भाई बहक गए। इस हत्याकांड का आरोपित विवेक सिंह उर्फ कट्टा हमेशा यह कहता रहता था कि इसमें तुम लोग नहीं फंसोगे। गिरफ्तार विशाल को धारा षडयंत्र रचने व आरोपित को संरक्षण देने का दोषी मानते हुए गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Back to top button