Jaguar Land Rover India ने भारतीय ग्राहकों के लिए शुरू की इलेक्ट्रिक SUV I-PACE की बुकिंग

Jaguar Land Rover India ने आज अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी I-PACE की बुकिंग खोल दी है। आपको बता दें कि ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस SUV को भारत में अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार I-PACE की डिलीवरी मार्च 2021 से शुरू की जा सकती है।

इलेक्ट्रिक एसयूवी को एक स्पेशल लाइव शो में पेश किया गया। बता दें कि पहली आई-पेस का प्रॉडक्शन ऑस्ट्रिया के प्लांट ग्रैज़ में किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया का मोस्ट एडवांस्ड ईवी प्रॉडक्शन प्लांट है। इस कार को इसी प्लांट में बनाया जाएगा।

Jaguar I-Pace सबसे एडवांस्ड ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी में से एक है। स्पोर्ट्स कार जैसी परफॉर्मेंस वाली यह कार मात्र 4.8 सेकंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इस कार में 90kWh लीथियम-आयन बैटरी है जिसके 40 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने का दावा किया गया है।

आपको बता दें कि इस कार के केबिन में अल्ट्राफाइन एयरबोर्न कणों और एलर्जी को पकड़ने के लिए पीएम 2.5 फिल्ट्रेशन की सुविधा है। यात्रा शुरू होने से पहले I-Pace अपने केबिन की हवा को फ़िल्टर भी कर सकता है।

Related Articles

Back to top button