ये जुबान फिसल गई: मोदी जी आपके प्रिय राधामोहन सिंह तो आपकी कुर्सी खतरे में डाल रहे

भारतीय जनता पार्टी किसान आंदोलन की डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। जहां एक तरफ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी जन विश्वास यात्रा शुरू कर दी है तो वहीं दूसरी तरफ आप किसानों के सम्मेलन भी शुरू हो गए हैं।

भारतीय जनता पार्टी किसान आंदोलन की डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। जहां एक तरफ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी जन विश्वास यात्रा शुरू कर दी है तो वहीं दूसरी तरफ आप किसानों के सम्मेलन भी शुरू हो गए हैं। बरेली के दो चरण में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने किसान सम्मेलन का आयोजन किया और किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार में किसान सर्वोपरि है।

राधा मोहन सिंह ने राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि राजकुमार को तो गेंहू और बाली में अंतर नही पता वही एक प्रधानमंत्री थी, जिन्हें मा बहनो के आंशू नही दिखाई दिए जबकि मोदी जी को उन मा बहनो के आंशू दिखाई दिए और उन्होंने उज्ज्वला योजना शुरू की और माँ बहनो को गैस सिलेंडर दिए।

इसे भी पढ़ें – डिनर में आज सर्व करें मखाना काजू करी, यहाँ देखिए इसकी टेस्टी रेसिपी

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि इस देश के खजाने पर एक खास वर्ग का अधिकार है लेकिन मोदी जी ने कहा कि इस देश के खजाने पर किसानों का अधिकार है। मोदी जी ने कभी जाति-मजहब की बात नही की। राधा मोहन सिंह ने किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी किसानो को दी। उन्होंने कहा कि हमने नीम कोडेड यूरिया शुरू किया। यूरिया पर हमने सब्सिडी दी। वही कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो काम 70 सालो में नही हुआ वो काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतने कम समय मे कर दिखाया।

किसानों को संबोधित करते हुए राधा मोहन सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार आने के बाद मोदी ने सबसे पहले देश मे नीम कोटिट यूरिया की शुरुआत की जिससे उसकी कालाबाज़ारी पर लगाम लागी। कांग्रेस ने 2004 से 2014 तक इसको लागू नही होने दिया था। डीएपी जिसका दाम पहले 1400 रुपये होता था और सरकार 200 रुपये सब्सिडी देती थी यह विदेशो से आता है, लेकिन कोरोना काल मे यह प्रभावित हुआ इसका दाम देश के साथ विदेशो में भी बढ़ा, जब मोदी जी को पता चला इसका दाम अब 2400 रुपये हो गया है तो उन्होंने 1200 रुपये सब्सिडी किसानों को दी अब आधा किसान देते है और आधा सरकार।

राधामोहन सिंह ने कहा कि राजकुमारों के पिता श्री बोलते है 100 भेजते थे तो 15 रुपये ही किसानों तक पहुचता था लेकिन मोदी राज में अब 100 रुपये भेजते है तो 100 रुपये सबसिडी सीधा किसानों के खातों में जाता है, वही अखलेश यादव और राहुल गांधी पर निशाना सादते हुए कहा कि इनके राज में 23 गन्ना मिल नीलाम हो गई थी।  योगी राज में एक भी गन्ना मिल बन्द नही हुई बल्कि 3 नई गन्ना मिल चालू की गई और 3 नये चीनी मिलों को रिकन्ट्रक्शन कराया गया और 13 चीनी मिलों का विस्तार हुआ।

रिपोर्ट – फजल उर रहमान

Related Articles

Back to top button