ISSF Shooting World Cup में भारत के दिव्यांश-इलावेनिल ने जीता गोल्ड मेडल

नई दिल्ली के करणी सिंह शूटिंग रेंज में जारी शूटिंग विश्वकप के चौथे दिन भारत ने गोल्ड मेडल की जीत से शानदार आगाज किया है। भारत के लिए युवा निशानेबाज एलवेनिल वैलेरिवन और दिव्यांश पवार ने मिलकर 10 मीटर एयर राइफल के मिक्स इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया है।

हंगरी की टीम 10 अंक ही बना पाई। डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रही प्रतियोगिता में भारत के दोनों खिलाड़ियों ने अंतिम शॉट में समान 10.4 अंक बनाए जबकि हंगरी की जोड़ी ने 10.7 और 9.9 अंक बनाए।

एल्वानिल और दिव्यांश की युगल जोड़ी ने हंगरी के डेन्स ईस्टर और इस्तवान पेनी की जोड़ी को फ़ाइनल मुकाबले में 16-10 के बड़े अंतर से हराया। इस तरह भारत ने अपने घरेलू शूटिंग रेंज में जारी विश्वकप में चौथा गोल्ड मेडल हासिल किया है।

इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों ने 10.8 का समान स्कोर बनाकर अपनी जीत पक्की कर दी थी क्योंकि हंगरी के दोनों खिलाड़ी समान 10.4 अंक ही बना पाए थे।

 

Related Articles

Back to top button