इसरो का एक और शानदार कदम, PSLV-C51 अमेजोनिया-1 को सफलतापूर्व किया लांच
इसरो ने साल 2021 के पहले मिशन में सफलता हासिल की है. इसरो ने रविवार को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी सी51 को सफलता पूर्वक लांच कर दिया.
इसरो (ISRO) ने साल 2021 के पहले मिशन में सफलता हासिल की है. इसरो ने रविवार को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी सी51 को सफलता पूर्वक लांच कर दिया. पीएसएलवी-सी51 अमेजोनिया-1 के अलावा दूसरे 18 सैटेलाइट को लेकर अंतरिक्ष में गया है. पीएसएलवी का ये 53वां मिशन है. इस रॉकेट जरिए ब्राजील के अमेजोनिया-1 उपग्रह के साथ दूसरे 18 उपग्रह भी अंतरिक्ष में भेजे गए हैं.
इसरो (ISRO) से मिली जानकारी के मुताबिक, इस रॉकेट को चेन्नई से करीब 100 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लांच किया गया है. ये लॉन्चिंग रविवार को सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर की गई. आपको बता दें कि, इसका काउंट डाउन शनिवार की सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर शुरू हो गई थी.
आपको बता दें कि, पीएसएलवी सी51 अमेजोनिया-1 इसरो (ISRO) की वाणिज्य इकाई न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड का पहला समर्पित वाणिज्यिक मिशन है. अमेजोनिया-1 अगले चार साल तक डाटा भेजता रहेगा. इस उपग्रह की लॉन्टिंग के लिए ब्राजील से भी वैज्ञानिकों का एक दल भारत आया था. इसरो प्रमुख सिवन ने कहा, ये भारत और ब्राजील के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा, अमेजोनिया-1 को ब्राजील के वैज्ञानिकों ने बनाया और विकसित किया था.
यह भी पढ़ें- जानें, पीएम मोदी ने मन की बात में क्यों कहा, पारस से भी कीमती है पानी ?
जब ये लॉन्चिंग की जा रही थी तो इस ऐतिहासिक पल को देखने के लिए इसरो (ISRO) के विज्ञान मंत्री भी सतीश धवन स्पेस सेंटर में मौजूद थे. उन्होंने सफल लॉन्चिंग के बाद कहा, ये देश के लिए गर्व की बात है. इस लॉन्चिंग के लिए भारत से बेहतर जगह कोई हो ही नहीं सकती थी. उन्होंने आगे कहा, अमेजोनिया-1 अमेजन क्षेत्र में वनों की कटाई की निगरानी करेगा और ब्राजील के लिए दूरस्थ संवेदी आंकड़े मुहैया कराएगा.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :