क्या तेज तर्रार नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह को बदनाम करने की हो रही साजिश ?
नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह की टीम पूरे यूपी में नंबर-1
नोएडा : डायल 112 ने साढ़े 6 मिनट से भी कम समय में पीड़ितों तक मदद पहुंचाने का रिकॉर्ड बनाया..
जिस नोएडा पुलिस कमिश्नर की मीडिया में नकारात्मक खबरें छप रही हैं,वही मीडिया भूल गई, उसी के ‘हब’ यानी ‘नोएडा’ में इसी पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व मे रिकॉर्ड बनाया है।
रिकॉर्ड ‘क्विक रिस्पॉन्स वर्क’ को लेकर है।आज जो मीडियाकर्मी सिर्फ और सिर्फ अपने संस्थान के एजेंडे पर चलकर एक ऐसे व्यक्ति के ऊपर ‘एजेंडा’ चला रहे हैं,वही व्यक्ति यानी ‘नोएडा पुलिस कमिश्नर’ एनसीआर के अपराध और अपराधियों को कंट्रोल करते हुए मीडियाकर्मियों के लिए भी 24×7 सर्वसुलभ रहता है।
लेकिन आज यही मीडियाकर्मी ये भूल गए कि जो ‘सांसद’ (पूर्व केंद्रीय मंत्री) सिर्फ खुद का चेहरा चमकाने के लिए ओमैक्स अपार्टमेंट्स के सामने ‘फ्लैश में इसी CP नोएडा’ के लिए बेहद अभद्र शब्द ‘ऑनएयर’ बोल रहे हैं,उन्ही के निजी अस्पताल में न जाने कितनी ‘असंवेदनशील’ घटनाएं हो जाती हैं,यही मीडियाकर्मी वहां झांकने नही जाते,वो अस्पताल इनके ‘दफ्तरों’ से बस कुछ कदम दूरी पर ही है।
कहना सिर्फ इतना है, एक भस्मासुर श्रीकांत त्यागी जो व्यवस्था के जनन का एक ‘झींगुर’ था,उस झींगुर को इसी मीडिया, और इसी मीडिया के कारिंदो यानी ‘मीडियाकर्मियों’ ने उसे इतना विशाल और समृद्धशाली बना दिया,ये सिर्फ एक मस्सा था,जिसे नोएडा पुलिस कमिश्नर के लिए सिर्फ एक चमाट मारने बराबर था,लेकिन इन्ही मीडियाकर्मियों के चाटूकारिता की वजह से इतना बड़ा मसला बन गया।
नोएडा CP इन सब चीजों से निपटना जानते हैं,लेकिन इन्ही सब से अनभिज्ञ एक मीडिया वर्ग ऐसा भी है जो उन्हें कटघरे में खड़ा कर रहा है,नोएडा CP ने रिजल्ट दिया है,इस बार भी जल्द देंगे, ऐसा तय है।
श्रीकांत त्यागी ( आपराधिक इतिहास )
थाना फेस 2 पर दर्ज मुकदमें:
1. 99/2007 (IPC 387)
2. 386/2007 (3/4 Gunda Act)
3. 634/2009 (147, 336, 427, 504 IPC & 7 कि० ला० एक्ट)
4. 635/2009 (147, 148, 336, 341, 427 IPC, 7 कि० ला० एक्ट & 2/3 क्षति निवारण अधिनियम)
5. 449/2015 (147, 323, 506 IPC)
6. 309/2020 (323, 504, 506, 307 IPC)
7. 329/2022 (354, 323, 504, 506, 447 IPC)
8. 335/2022 (419, 420, 482 IPC
थाना सेक्टर 39 पर दर्ज मुकदमा:
1. 514/2008 (323, 325, 506, 427, 308)
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :