ये क्या सच में PM Funds से भारत सरकार देश के सभी परिवारों को दे रही है ₹10,000 ?

PIB Fact Check : देश में जारी कोरोना संकट (Coronavirus) के बीच इंटरनेट और सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों का चलन काफी बढ़ गया है. सरकार की तरफ से फर्जी पर यकीन नहीं करने की बार-बार अपील भी की जाती रही है. लोगों के कहा जाता है कि जब तक कोई आधिकारिक घोषणा न हो तब तक ऐसी भ्रामक खबरों (Fake News) पर भरोसा नहीं करें. इसके लिए सरकार की PIB की तरफ से Fact Check की भी शुरुआत की गई है. इसका उद्देश्य लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना और भ्रामक खबरों के खिलाफ सचेत करना है.

उधर, सोशल मीडिया पर एक वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार ‘PM Funds’ के तहत प्रत्येक परिवार को 10,000 प्रदान कर रही है. आइये जानते हैं क्या है इस खबर की सच्चाई. PIB की फैक्ट चेक में यह खबर फर्जी पाई गई और बताया गया कि सरकार की तरफ से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है.

दरअसल, कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के दौरान देश में आर्थिक गतिविधियां करीब-करीब ठप हो गई थीं. कोरोना संकट के बीच लाखों लोगों की जॉब छिन गई है तो करोड़ों लोगों का रोजगार पूरी तरह ठप हो गया है. जिसका फायदा उठाकर कई ठग लोगों को फर्जी खबरों के जरिए लूटने की कोशिश में लग गए है. वहीं, केंद्र सरकार लगातार फर्जी खबरों के बारे में लोगों को जागरूक भी कर रही है.

न करें फॉरवर्ड– हो सकता है ये मैसेज आपके पास सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों के जरिए पहुंचा हो या हो सकता है भविष्य में आए। तो सावधान हो जाइए ये दावा पूरी तरह फर्जी है और इस पर यकीन न करें और न ही इसे आगे फारवर्ड करें।

ज्यादा से ज्यादा शेयर करें-  हां, इस खबर का जो सच हमने आपको बताया है, इसको जरुर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं ताकि लोग फर्जी खबरों के झांसे में न आएं और सच जान सकें।

Related Articles

Back to top button