IRCTC ने बदला नियम, टिकट बुकिंग के लिए अब करना होगा ये प्रोसेस पढ़े पूरी खबर
अगर आप रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने जा रहे हैं तो पहले जान लें कि आईआरसीटीसी ने नियमों में बदलाव किया गया है.
अगर आप रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने जा रहे हैं तो पहले जान लें कि आईआरसीटीसी ने नियमों में बदलाव किया गया है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन से ऑनलाइन टिकट खरीदने वालों के लिए अब नया नियम बनाया गया है. नए नियम के तहत टिकट बुक करने से पहले मोबाइल नंबर और ईमेल का वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य होगा.इसके बाद ही आप टिकट बुक किया जा सकेगा.
अखिर क्यो बनाया गया नया नियम
IRCTC अधिकारियों के मुताबिक कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी लहर और उससे पहले जो अकाउंट पोर्टल पर निष्क्रिय थे, उसे सुनिश्चित करने के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल वेरिफाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
ऐसे होता है वेरिफिकेशन
- IRCTC पोर्टल पर लॉगइन करने पर वेरिफिकेशन विंडो खुलेगी.
- उस पर पहले से रजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
- यहां बाईं ओर एडिटिंग और दाईं ओर वेरिफिकेशन का विकल्प होगा.
- वेरिफिकेशन का ऑप्शन चुनने पर आपके नंबर पर एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आएगा.
- ओटीपी डालने के बाद मोबाइल नंबर वेरिफाई हो जाएगा.
- इसी तरह ईमेल के लिए भी वेरिफिकेशन करना होगा. यह ईमेल पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से वेरिफाई होता है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :