iQOO 7 5G स्मार्टफोन को मिला भारत में जबर्दस्त रेस्पॉन्स, चार कैमरे वाले फोन की जानिए कीमत
वीवो (Vivo) के सब-ब्रांड iQOO 7 सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है. कंपनी ने इस सीरीज में दो गेम-सेंट्रिक स्मार्टफोन iQoo 7 और iQoo 7 Legend को पेश किया है. इस सीरीज के स्मार्टफोन 66W के फ्लैश चार्ज के साथ आते हैं और इसमें स्नैपड्रैगन 800 सीरीज प्रोसेसर मिलता है. iQoo 7 का मुकाबला Mi 11X और iQoo 7 Legend का मुकाबला Mi 11X Pro और OnePlus 9R के साथ होगा.
इसके अलावा 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 33,990 रुपये है. Amazon Big Saving Day Sale में SBI की ओर से iQOO 7 5G स्मार्टफोन पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, Amazon Pay के जरिए इस फोन को खरीदने पर 1000 रुपये कैशबैक भी मिल रहा है। साथ ही डिवाइस को नो-कॉस्ट ईएमआई के विकल्प के तहत भी खरीदा जा सकता है।
iQoo 7 की कीमत 31,990 रुपये से शुरू होती है. इस कीमत में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. वहीं, 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,990 रुपये है. 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 35,990 रुपये है. iQoo 7 स्टॉर्म ब्लैक और सॉलिड आईस ब्लू कलर में मिलेगा.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :