बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा- हनुमान जी को गुस्सा आया तो नेपाल नक्शे से नेस्तोनाबूत हो जाएगा

अयोध्या. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने विवादित नक्शे में भारत के कई हिस्सों को अपना बताकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। प्रधानमंत्री ओली ने भगवान राम और उनकी जन्मभूमि पर अपना दावा जताया और उन्होंने कहा है कि भारत की अयोध्या नकली है और असली अयोध्या नेपाल में है। साथ ही भगवान राम को नेपाली कहा है।

इसी कड़ी में मंगलवार को बाबरी मस्जिद मामले में पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा कि राम के सेवक हनुमान जी को गुस्सा आया तो नेपाल नक्शे से नेस्तोनाबूत हो जाएगा, क्योंकि अयोध्या में भगवान राम के साथ हनुमान जी भी विराजमान है। इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या का सम्मान सारी दुनिया के लोग करते हैं, जो आज से नहीं बल्कि पुरातन सभ्यता से चला रहा है।

अयोध्या को गलत कहने का अंजाम बहुत बुरा होगा। इसलिए वहां के प्रधानमंत्री पहले धर्म के बारे में जाने, क्‍योंकि अयोध्या राम की नगरी है। जहां हनुमान जी भी विराजमान है और अगर हनुमान जी को गुस्सा आ गया तो नेपाल तबाह हो जाएगा और पता भी नहीं लगेगा कि यह देश कहा चला गया।

Related Articles

Back to top button