आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने यूपीपीसीएल सहायक अभियंता भर्ती परीक्षा 2019 में गड़बड़ी की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजी
यूपीपीसीएल सहायक अभियंता भर्ती परीक्षा 2019 में गड़बड़ी की शिकायत
आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लि० द्वारा आयोजित सहायक अभियंता भर्ती परीक्षा 2019 में गड़बड़ी के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायत भेजी है. इस परीक्षा की 200 अंक की लिखित परीक्षा 14 नवंबर 2019 को हुई थी जिसका परिणाम 28 दिसंबर 2019 को हुआ. 25 अंक के इंटरव्यू के बाद अंतिम परिणाम 22 फ़रवरी 2020 को घोषित हुआ.
कारपोरेशन ने सभी अभ्यर्थियों के लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के अंक गोपनीय रखे. आरटीआई से प्राप्त सूचना के अनुसार वीरेंद्र कुमार सिंह को लिखित परीक्षा में अपने संवर्ग में सर्वाधिक 158.1900 अंक मिले जबकि इंटरव्यू में शून्य अंक दिया गया. वे कट-ऑफ 158.6875 से मात्र 0.50 अंक पीछे रह गए. इसी प्रकार उमेश मंगल को लिखित व इंटरव्यू में 154.3454 व 3.1250, शिवेंद्र यादव को 153.3202 व 4.6875 तथा अभय सिंह को 153.7500 व 3.1250 अंक मिले. इन सभी अभ्यर्थियों के चयन 0.30 से 2.00 अंक के कारण रह गया.
अमिताभ ने शिकायत में कहा है कि ये सभी अभ्यर्थी अच्छे स्थानों से बी टेक हैं और अच्छी जगहों पर सेवारत हैं. ऐसे में इन्हें शून्य अथवा दशमलव में बहुत कम अंक स्पष्टतया भारी संदेह उत्पन्न करते हैं. अतः उन्होंने परीक्षा की प्रक्रिया की जाँच करवाते हुए आवश्यक कार्यवाही किये जाने का अनुरोध किया है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :