उत्तरप्रदेश में आईपीएस के बढ़ सकते है इतने पद
उत्तरप्रदेश कैडर में आईपीएस के पद बढ़ाने की कवायद शुरू हो चुकी है डीजीपी ऑफिस ने शासन को आईपीएस के 41 पद बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है। गृह विभाग के परीक्षण के बाद इसे केंद्र सरकार को भेजा दिया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार इन 41 पदों में डीजी स्तर के 2, एडीजी स्तर के 6, डीआईजी स्तर के 2 और एसपी स्तर के 31 पद शामिल किये गए हैं।
ये भी पढ़े : ED के शिकंजे में YES बैंक के फाउंडर, घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ़्तार
इसमें से 12 पदों को पुलिस सेवा से भरे जाने का प्रस्ताव रखा गया है। बताया जा रहा है कि अगर इन पदों को मंजूरी मिल गई तो पीपीएस सेवा के 12 अफसरों को आईपीएस पद पर प्रोन्नत होने का मौका मिल जाएगा। इससे पीपीएस एसोसिएशन की नाराजगी भी दूर हो सकती है.
बता दें कि पीपीएस संवर्ग में इस समय प्रोन्नतियों को लेकर काफ़ी नाराजगी है उन्हें इस बात का मलाल है कि वे अपने बैच के पीसीएस अफसरों की तुलना में काफी पीछे हो गए हैं। यूपी कैडर के लिए आईपीएस के कुल 517 पद मंजूर हैं, जिसमें से 157 पद प्रांतीय पुलिस सेवा से आने वाले अफसरों के लिए हैं।
मौजूदा समय में 435 आईपीएस कार्यरत हैं, जिसमें से चार दूसरे राज्यों से प्रति नियुक्ति से आए हुए हैं। इसी तरह यूपी कैडर के 56 आईपीएस इस समय प्रति नियुक्ति पर केंद्र व दूसरे राज्यों की सेवा में हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :