लखनऊ- चरित्रहीनता में आईपीएस अखिलेश के निलंबन और बर्खास्तगी की मांग- नूतन ठाकुर
लखनऊ- चरित्रहीनता में आईपीएस अखिलेश के निलंबन और बर्खास्तगी की मांग- नूतन ठाकुर
IPS Akhilesh characterlessness Demand suspension dismissal Nutan Thakur:- लखनऊ. एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने सीबीआई में कार्यरत यूपी कैडर के आईपीएस अफसर अखिलेश कुमार चौरसिया के विरुद्ध उनकी पत्नी स्फूर्ति मिश्रा द्वारा दी गयी शिकायत के आधार पर उन्हें निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की मांग की ह।
IPS Akhilesh characterlessness Demand suspension dismissal Nutan Thakur:-
गृहमंत्री अमित शाह को भेजी शिकायत में उन्होंने कहा कि सुश्री स्फूर्ति द्वारा बताये गए तथ्य अत्यंत गंभीर प्रकृति के हैं, जिसमे श्री चौरसिया द्वारा लम्बे समय से अनैतिक व चरित्रहीन आचरण किये जाने के आरोप साक्ष्य सहित प्रस्तुत किये गए हैं।
यदि ये आरोप सही हैं तो वे इस सेवा में रहने लायक नहीं है
- नूतन के अनुसार श्री चौरसिया का यह आचरण अखिल भारतीय सेवा आचरण नियमावली 1968 के नियम 3 के सर्वथा विपरीत है।
- यदि ये आरोप सही हैं तो वे इस सेवा में रहने लायक नहीं है,
- अत: उन्होंने श्री चौरसिया को अविलंब निलंबित करते हुए।
- उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू करने।
- तथा आरोप सही पाए जाने पर उन्हें सेवा से बर्खास्त करने की मांग की गयी है।
अखिलेश चौरसिया की पत्नी ने लिखी थी गृहमंत्री को चिट्ठी
- UP कैडर के IPS अधिकारी अखिलेश कुमार चौरसिया की पत्नी स्फूर्ति मिश्रा ने उन पर आरोप लगाया है।
- कि उनके कई महिलाओं से संबंध हैं.
- पत्नी ने उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, मुख्य सचिव आरके तिवारी समेत कई विभागों को चिट्ठी लिखकर उनके खिलाफ ऐक्शन लिए जाने की मांग की थी.
पत्नी खुद भी हैं अधिकारी
- IPS अखिलेश कुमार चौरसिया के खिलाफ शिकायत करने वाली।
- उनकी पत्नी स्फूर्ति मिश्रा खुद भी सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडाइरेक्ट टैक्सेज एंड कस्टम में सुपरिटेंडेंट है.
- गृह मंत्री अमित शाह को लिखे गए पत्र में स्फूर्ति मिश्रा ने पति के खिलाफ कुछ सबूत भी दिए थे.
- आईपीएस अखिलेश चौरसिया की पत्नी का दावा है ।
- कि शादी से बाद भी उनके अलग-अलग महिलाओं से संबंध हैं.
#IPS Akhilesh, #Nutan Thakur
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :