लखनऊ : KIDZEE स्कूल की बिल्डिंग में चल रहा था IPL सट्टे का खेल, फिर…

अलीगढ़ में स्कूल की आड़ में IPL सट्टेबाजी का ऑनलाइन खेल पकड़ा गया है। जहां ब्रांडेड kidzee स्कूल की

अलीगढ़ में स्कूल की आड़ में IPL सट्टेबाजी का ऑनलाइन खेल पकड़ा गया है। जहां ब्रांडेड kidzee स्कूल की बिल्डिंग में सट्टे होने की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर छापामार कार्रवाई की गई। मौके से भारी मात्रा सट्टेबाजी के उपकरण के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। जिनसे पूछताछ जारी है।

कोरोना महामारी के चलते सभी शिक्षण संस्थान बंद पड़े हुए हैं। जिसका बखूबी फायदा उठाते हुए एक ब्रांडेड स्कूल की बिल्डिंग में आईपीएल क्रिकेट में सट्टेबाजी का अड्डा पकड़ा गया है। जहां ऑनलाइन सॉफ्टवेयर और ऐप के जरिए आईपीएल की सट्टेबाजी होती पकड़ी गई।

एएसपी विकास कुमार कार्यवाहक क्षेत्रधिकारी सिविल ने जानकारी देते हुए बताया मुखबिर की सूचना पर थाना क्वार्सी इलाके की पॉश कॉलोनी स्वर्णजयंती नगर स्थित एक ब्रांडेड स्कूल किड्जी (kidzee) की बिल्डिंग में छापामार कार्रवाई की गई तो मौके पर ऑनलाइन सॉफ्टवेयर और ऐप के जरिये सट्टेबाजी की जा रही थी। इतना ही नहीं पेमेंट भी ऑनलाइन ही किये जा रहे थे। मौके से आन लाइन सट्टा खेलते हुए तीन अभियुक्त चिराग, ईशान और नीरज को पकड़ा है। जिनके साथ 8 मोबाइल फोन, लैपटॉप, कैलकुलेटर और एक एलईडी टीवी बरामद हुई है। पुलिस एप और सॉफ्टवेयर की जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button