आईपीएल 2022: लखनऊ के इस खिलाड़ी ने खेलने से किया मना, ये रही है वजह
आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होनी है उससे पहले कई खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिया है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के शुरू होने में महज 7 दिन बाकी हैं। इससे पहले आइपीएल में पहली बार खेल रही लखनऊ की टीम को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड दाहिनी कोहनी में चोट के कारण आइपीएल से बाहर हो गए हैं। उन्हें मेगा आक्शन में लखनऊ की टीम ने 7.50 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा था।
फिलहाल इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट मैच खेल रही है। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन चोट लगी थी जिसके कारण वे पहली इनिंग में केवल 5 ओवर की गेंदबाजी कर पाए थे।
आईपीएल 2022 में इन टीमों से भिड़े धोनी की चेन्नई,जानें कब और किसके खिलाफ खेलेगी चेन्नई
दूसरी इनिंग में तो वे मैदान में भी नहीं उतरे थे। तभी से ये अनुमान लगाया जा रहा था कि चोट ज्यादा गंभीर है। अब स्कैन में इस बात की पुष्टि हुई है कि उनके कोहनी में समस्या है और वे अगले हफ्ते इंग्लैंड लौट आएंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :