अगर आईपीएल टीमों ने तोड़ा बायो बबल तो ये बीसीसीआई उठाएगी ये कड़ा कदम

आईपीएल 2022 की 26 मार्च से शुरुआत हो रही है। लगभग सभी टीमों के खिलाड़ी अपनी अपनी टीम ज्वाइन कर चुकें है।

आईपीएल 2022 की 26 मार्च से शुरुआत हो रही है। लगभग सभी टीमों के खिलाड़ी अपनी अपनी टीम ज्वाइन कर चुकें है। और कुछ टीमें तो कई दिनों से प्रैक्टिस भी कर रहीं है. कोरोना की मार पूरी दुनिया झेल चुकी है उससे कोई खेल भी नहीं अछूता रहा है। आईपीएल 2021 भी दो हाफ में खेला गया उसका कारण कोरोना था. इस बार भले ही कोरोना के मामले कम है लेकिन बीसीसीआई को भी ढील नहीं देना चाहता है । और अगर कोई बीसीसीआई

टीम पर 1 करोड़ का जुर्माना, अंक भी कटेंगे –

अगर आईपीएल 2022 के दौरान कोई टीम जानबूझकर किसी बाहरी व्यक्ति को टीम बबल में लाती है तो उसे सजा के तौर पर एक करोड़ रुपये तक चुकाने पड़ सकते हैं. साथ ही ऐसी गलती अगर दोबारा होगी तो टीम के एक या दो अंक काट लिए जाएंगे.

खिलाड़ी ने बायो बबल तोड़ा तो क्या होगा?

पहली बार बायो बबल तोड़ने पर खिलाड़ी को 7 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा, साथ ही वो जितने मैच उस दौरान नहीं खेल पाएगा उसके पैसे भी खिलाड़ी को नहीं मिलेंगे. दूसरी गलती करने पर खिलाड़ी को 7 दिन के क्वारंटीन के साथ-साथ एक मैच का बैन भी झेलना पड़ेगा. तीसरी गलती करने पर खिलाड़ी को पूरे सीजन से ही बाहर कर दिया जाएगा और टीम को कोई रिप्लेसमेंट भी नहीं दी जाएगी.

खिलाड़ी के परिवार ने बायो बबल तोड़ा तो?

पहली गलती पर खिलाड़ी के परिवार के सदस्य को 7 दिन के क्वारंटीन में रहना होगा. दूसरी गलती पर खिलाड़ी के परिवार, दोस्त को बायो बबल से निकाल दिया जाएगा साथ ही उनसे जुड़े खिलाड़ी को 7 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा.

टीम ने किसी बाहरी को बायो बबल में एंट्री दी तो?

पहली गलती पर उस टीम को एक करोड़ रुपये जुर्माने के तौर पर देना होगा. दूसरी गलती पर टीम का एक अंक काट लिया जाएगा और तीसरी गलती पर उसके 2 अंक काट लिए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button