IPL 2022: LSG vs GT राहुल की इस एक गलती से कैसे हारी लखनऊ
आईपीएल 2022 की शुरूआत हो चुकी है अगर बात करे अब तक खेले गए चार मैचों की बात करें तो लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने सभी मैच जीते हैं
आईपीएल 2022 की शुरूआत हो चुकी है अगर बात करे अब तक खेले गए चार मैचों की बात करें तो लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने सभी मैच जीते हैं. बात करे तो कई मैच तो काफी रोमांचक रहे हैं.सोमवार को खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 2 गेंद शेष रहते 5 विकेट से हरा दिया। लखनऊ ने इससे पहले (लखनऊ सुपर जायंट्स) खेलते हुए छह विकेट पर 158 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। राहुल तेवतिया 24 गेंदों में 40 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों टीमों ने पहली बार टूर्नामेंट में प्रवेश किया है। तीन विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी प्लेयर ऑफ द मैच बने।
मैच में एक समय गुजरात टाइटंस का स्कोर 15 ओवर के बाद 4 विकेट पर 91 रन था। उन्हें आखिरी 5 ओवर में 68 रन बनाने थे। ऑफ स्पिनर दीपक हुड्डा ने अपने पहले 2 ओवर में 9 रन दिए थे और एक विकेट भी लिया था। ओस के बाद भी लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने हुड्डा को तीसरा ओवर दिया। उन्होंने 16वें ओवर में 22 रन दिए और यहां से मैच पूरी तरह गुजरात के पक्ष में चला गया
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :