GT vs MI: मुंबई के इस खतरनाक खिलाड़ी को हार्दिक पंड्या ने दिया अपनी टीम में आने का ऑफर

IPL 2022 GT vs MI: आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान एवं दिग्गज क्रिकेटर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) आज अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस (MI) के विरूद्ध मैदान में उतरेंगे। पंड्या के लिए यह मैच काफी स्पेशल है। क्योंकि उन्होंने MI के साथ इंडियन प्रीमियर लीग के एक नहीं बल्कि 7 सीजन खेले हैं। इस दौरान टीम चार मर्तबा खिताब जीतने में कामयाब रही। इसमें पंड्या का भी रोल महत्वपूर्ण रहा।

पंड्या ने 1400 से ज्यादा रन बनाने के साथ इन सालों में MI के लिए 42 विकेट भी लिए। हालांकि, वो इस सीजन में पहली बार अपनी पुरानी टीम के विरूद्ध खेलने उतरेंगे। एक तरफ जहां गुजरात पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है, वहीं पांच बार की चैम्पियन टीम मुंबई 10वें पायदान पर है और प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। बता दें कि आज का मैच (IPL 2022 GT vs MI) काफी मजेदार होने वाला है।

इस मुकाबले (IPL 2022 GT vs MI) से पहले पंड्या ने MI के साथ अपने सफर को याद किया। इससे जुड़ा एक वीडियो GT ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है।

पंड्या ने किस खिलाड़ी को दिया अपनी टीम शामिल करने ऑफर

वायरल वीडियो में पंड्या ने खुलासा किया कि हाल ही में उनकी पुराने दोस्त और MI के हरफनमौला क्रिकेटर पोलार्ड से बातचीत हुई थी। इसमें उन्होंने मजाक में पोलार्ड से कहा था कि आप नहीं जानते, अगले साल हमारे पास आ सकते हैं। यह मेरी इच्छा है। मगर मुझे पता है कि ऐसा कभी नहीं होने वाला है।

गुजरात के कप्तान पंड्या ने GT द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में आगे कहा कि मैंने हमेशा खुद को ब्लू और सुनहरे रंग कि जर्सी में देखा है. मगर मैं अपने गृह राज्य के साथ भी नीले और सुनहरे रंग की जर्सी में ही हूं, जो मेरे लिए और भी स्पेशल हो जाता है. मुझे आज भी याद है कि कैसे CSK के विरूद्ध एक मैच में हमें 2 ओवर में 32 रन चाहिए थे और मैंने तीन छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई थी. तब पहली बार मैंने भी कामयाबी का स्वाद चखा था। बहुत सारी यादें हैं, मेरी MI (Mumbai Indians) के साथ, जो अब तक बनी हुई हैं।

 

Related Articles

Back to top button