आईपीएल 2022: कही इन खिलाड़ियों को रिटेन न करने का फैसला टीम पर न पड़ जाएं भारी
आईपीएल 2022 से पहले टीमों की तैयारी जोरों पर है. सभी टीमें अपने खिलाड़ी रिटेन कर चुकी हैं दो नई टीमें खिलाड़ियों का चुनाव करने में लगी हुई हैं. कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनके बारे में कहा जा सकता है कि उन्हें रिटेन नहीं करना टीमों के लिए भारी भूल साबित हो सकती है.
इन खिलाड़ियों ने पिछले दिनों ऐसा प्रदर्शन किया है, जिससे लग रहा है कि आईपीएल 2022 में वह कोहराम मचा सकते हैं. अगर, ऐसा हुआ तो शायद उन्हें रिटेन नहीं करने वाली टीमें अपने फैसले पर पछताएं. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसे कौन से खिलाड़ी तो चलिए आपको बताते हैं-
रविचंद्रन अश्विन- रविचंद्रन अश्विन दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे हैं. टीम ने इस बार उन्हें रिटेन नहीं किया. रविचंद्रन अश्विन कुछ महीने पहले आउट ऑफ फॉर्म रहे थे लेकिन उनका हालिया प्रदर्शन जबर्दस्त रहा है. आईपीएल 2022 भारत में ही होना है. ऐसे में स्पिनरों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. ऐसे में अश्विन की-फैक्टर होंगे. अब अन्य टीमों की निगाह भी मेगा ऑक्शन में उन्हें लेने के लिए लगी होंगी.
हार्दिक पांड्या- हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के प्रमुख खिलाड़ी रहे हैं. इस बार उन्हें रिटेन नहीं किया गया है. हार्दिक पांड्या का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था लेकिन इसकी बड़ी वजह उनकी फिटनेस समस्या थी. आईपीएल 2022 की शुरुआत मार्च या अप्रैल तक होने की संभावना है.
ईशान किशन- ईशान किशन शानदार ओपनर बल्लेबाज हैं. वह मुंबई इंडियंस के लिए बेहतरीन पारियां खेल चुके हैं. उनके रिटेन नहीं होने पर तमाम क्रिकेट प्रेमी आश्चर्य जता रहे हैं. अच्छे ओपनर की तलाश है, ऐसे में सभी की निगाहें ईशान किशन पर होंगी.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :