IPL 2021: आज होगा इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला, CSK vs RCB में आखिर किसकी होगी जीत ?
आईपीएल में रविवार को इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला होने जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ भिड़ेगी। दोनों टीमों ने अब तक चार-चार मैच खेले हैं। चेन्नई ने अपने चार मैच में 3 में जीत दर्ज की है। वहीं, एक मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
एक तरफ जहां विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम आरसीबी है जिसने सीजन में अपना एक भी मैच नहीं गंवाया है तो दूसरी तरफ धोनी की टीम सीएसके जो जीत की पटरी पर दौड़ रही है. आरसीबी ने अब तक अपने चारों मुकाबले जीते हैं जबकि सीएसके ने 4 में से 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. सीएसके ने सीजन का अपना पहला मैच गंवाया लेकिन उसके बाद लगातार तीन मैच जीते.
इस साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मैक्सवेल को 14.25 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में खरीदा। मैक्सवेल ने अब तक अपनी रकम के हिसाब से प्रदर्शन भी किया है। उन्होंने खेले अपने चार मैच में 176 रन बनाए हैं।
अब विराट का लक्ष्य जहां लगातार 5वीं जीत दर्ज करना है तो वहीं धोनी की टीम सीएसके लगातार चौथी जीत दर्ज करने के मकसद से उतरेगी. राजस्थान रॉयल्स ने साल 2015 में लगातार 5 मुकाबले जीते थे और अब आरसीबी भी उसी की तरह प्रदर्शन कर रही है.
उनका स्ट्राइक रेट 149.15 का है। दूसरी तरफ चेन्नई के पास दिग्गज सुरेश रैना हैं। उन्हें अपनी फॉर्म पर थोड़ी मेहनत करनी होगी। रैना ने अब तक चार मैचो में 80 रन बनाए हैं। ये खिलाड़ी कभी भी फॉर्म में वापसी कर सकता है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :