IPL 2021: आज आमने सामने होगा ‘शर्मा जी का लड़का’ व धोनी की कप्तानी, ये होगी मुंबई और चेन्नई की प्लेइंग इलेवन

आईपीएल 2021 का 27वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज शाम 07:30 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली में स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस सीज़न में पहली बार आमने-सामने होंगी. आईपीएल में जब भी चेन्नई और मुंबई की टीमें आमने-सामने होती हैं, तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है.

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली 7 विकेट से जीत के बाद मुंबई इंडियंस का मनोबल में जरूर बढ़ोतरी हुई है। क्विंटन डिकॉक की फॉर्म में वापसी ने टीम की चिंताओं को काफी हद तक कम किया है।

टीम के मिडिल ऑर्डर का इस सीजन चलना अभी बाकी है। रोहित शर्मा और सूर्यकुमार ने शुरुआत तो अच्छी की है, लेकिन वह अपनी पारी को तब्दील करने में नाकाम रहे हैं। राजस्थान के खिलाफ कीरोन पोलार्ड और क्रुणाल पांड्या के बल्ले से निकले रनों ने मुंबई को जरूर राहत पहुंचाई होगी। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और टेंट बोल्ट ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है। वहीं, राहुल चाहर ने हर मुकाबले में टीम को अहम मौकों पर विकेट दिलाए हैं।

वैसे तो दिल्ली की पिच स्पिनर्स के लिए अनुकूल मानी जाती है, लेकिन इस सीज़न में पिच बल्लेबाज़ों के लिए मुफीद साबित हो रही है. पिछले मैच में भी पिच बिल्कुल सपाट थी. ऐसे में एक बार फिर यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. ओस यहां भी अहम साबित होगी, ऐसे में टॉ, जीतने वाली पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है.

Related Articles

Back to top button